Sunday, February 23, 2025

2025 में रेलवे स्प्रिंग फेस्टिवल यात्रा सीजन में यात्री और माल ढुलाई दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे


बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राज्य रेलवे समूह कंपनी लिमिटेड से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, 22 फरवरी को 40 दिवसीय 2025 वसंत महोत्सव रेलवे यात्रा सीजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रेलवे परिवहन सुरक्षित, स्थिर और व्यवस्थित है। इस दौरान राष्ट्रीय रेलवे से यात्रियों की संख्या 51 करोड़ 30 लाख तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6.1 प्रतिशत की वृद्धि है; राष्ट्रीय रेलवे ने कुल 41 करोड़ 50 लाख टन माल ढोया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 5.4 प्रतिशत की वृद्धि है। वसंत महोत्सव की यात्रा अवधि के दौरान यात्री और माल ढुलाई दोनों की मात्रा रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।

रेलवे स्प्रिंग फेस्टिवल यात्रा सीजन में रेलवे विभाग ने अपनी परिवहन क्षमता बढ़ाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े हाई-स्पीड रेलवे नेटवर्क और उन्नत रेलवे नेटवर्क का लाभ उठाया, जिससे यात्री क्षमता में पिछले वर्ष की समान अवधि से 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके साथ रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और सौहार्द्रपूर्ण यात्रा में मदद करने के लिए अपनी सेवा गुणवत्ता में व्यापक सुधार भी किया है।

रेलवे ने माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं तथा विद्युत कोयला, अनाज, उर्वरक, वसंतकालीन जुताई और प्रमुख अवकाश सामग्री के परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। राष्ट्रीय रेलवे प्रतिदिन औसतन 1,71,600 वाहनों का भार उठाता है। साथ ही, इसने अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता और सुचारू संचालन को प्रभावी ढंग से बनाए रखा है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/एकेजे


Related Articles

Latest News