पुरी, 5 फरवरी (आईएएनएस)। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने बुधवार को अपनी प्रतिनिधिमंडल के साथ पुरी का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने पुरी में वित्त आयोग के तहत विभिन्न विभागों को आवंटित विभिन्न अनुदानों के संबंध में जिला प्रशासन के साथ चर्चा करने से पहले सबसे पहले जगन्नाथ मंदिर में पूजा की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पुरी शहर की शहरी चुनौतियों और वित्तीय आवश्यकताओं के समाधान के लिए नगरपालिका के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की।
प्रतिनिधिमंडल ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके अपनी यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने राजभवन में नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के विकास की आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की।
बैठक के दौरान उठाए गए प्रमुख मुद्दों में शहरी बुनियादी ढांचा, स्वच्छता, जल निकासी, अपशिष्ट प्रबंधन, तथा तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए बेहतर स्ट्रीट लाइटिंग और सुविधाओं की आवश्यकता शामिल थी।
बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने ब्लू फ्लैग समुद्र तट का दौरा किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुरी में अपने आधिकारिक दौरे का समापन करते हुए कोणार्क में सूर्य मंदिर का दौरा किया।
इस अहम बैठक के दौरान ओडिशा के वित्त सचिव शाश्वत मिश्रा, नगर निगम प्रशासन निदेशक अरिंदम डाकुआ, पुरी कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन, पुरी एसपी विनीत अग्रवाल, आयोग के सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, अजय नारायण झा, डॉ. मनोज पांडा मौजूद रहे।
कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि 16वें वित्त आयोग के ओडिशा दौरे के तहत अध्यक्ष और आयोग के सदस्य आज पुरी पहुंचे। उन्होंने पुरी जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। साथ ही पुरी नगरपालिका के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की और शहर के विकास के रोडमैप पर चर्चा हुई।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी