Sunday, October 20, 2024

दक्षिणी इथियोपिया में नाव पलटने से 14 लोग लापता


अदीस अबाबा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, दक्षिणी इथियोपिया की एक झील में नाव पलट जाने से 14 लोग लापता हैं।

गामो जोन सरकार के संचार मामलों के विभाग ने शुक्रवार को बताया कि केले से लदी नाव और उसमें सवार 16 लोग गुरुवार देर रात चामो झील में पलट गए।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने अब तक दो लोगों को बचा लिया है, जबकि शेष 14 लोग अभी भी लापता हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार नाव, जो कथित तौर पर यात्रियों के साथ अवैध रूप से केले ले जा रही थी जो गामो जोन की राजधानी अरबा मिंच की ओर जा रही थी, वो पलट गई।

नाव में सवार 16 लोगों की पहचान केले के व्यापार से जुड़े 15 दिहाड़ी मजदूरों और एक नाविक के रूप में की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है, दुर्घटना का संभावित कारण क्षमता से अधिक सामान का लोड होना बताया जा रहा है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Related Articles

Latest News