Thursday, November 21, 2024

हेमंत सोरेन का 'कट-कॉपी-पेस्ट' मॉडल नहीं चलेगा : गौरव वल्लभ


रांची, 18 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चुनावी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को कट-कॉपी-पेस्ट करने का आरोप लगाया।

हेमंत सोरेन के इस बयान पर कि झारखंड का सर्वोच्च सम्मान बिरसा मुंडा के नाम पर होगा। इस पर गौरव वल्लभ ने कहा कि हेमंत सोरेन के मोड को अंग्रेजी में कट-कॉपी-पेस्ट कहते हैं। हम गोगो दीदी योजना के तहत 2,100 रुपये देने का वादा करते हैं, तो हेमंत सोरेन 1000 रुपये की जगह कोई और वादा कर देते हैं। हम गैस सिलेंडर को 500 रुपये में देने का वादा करते हैं, तो वो कुछ और कर देते हैं। उन्होंने पिछले पांच साल अपने कार्यकाल में यह चीजें क्यों नहीं की। झारखंड के सर्वोच्च सम्मान को भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखने के लिए उनको किसने रोका था।

गौरव वल्लभ ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में घुसाने का काम कर रहे हैं। भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र भूमि पर वो बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसा रहे हैं। आदिवासी समाज के लिए आरक्षित जमीन को अपनी पत्नी के नाम आवंटित कर रहे हैं। वो रक्षा मंत्रालय की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में उनको समझना चाहिए कि कट-कॉपी-पेस्ट मॉडल नहीं, ओरिजनल मॉडल चलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सबसे व्यस्ततम चौराहे का नाम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखा है। हेमंत सोरेन आइडिया को कॉपी कर लोगों को भ्रमित नहीं कर सकते। उनका कुशासन और भ्रष्टाचार का मॉडल झारखंड के मतदाताओं के सामने बेनकाब हो चुका है।

बता दें कि चुनावी राज्य झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हो चुकी है। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को प्रस्तावित है। सभी सीटों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Related Articles

Latest News