Friday, November 22, 2024

हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं


बीजिंग, 21 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने हाल में साजिश से राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा चलाया। अमेरिका समेत कुछ देशों की सरकारों और राजनयिकों ने खुले तौर पर अपराधियों को आश्रय प्रदान किया, यहां तक कि प्रतिबंध के सहारे इसमें दखल दिया।

इस बारे में हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को भाषण देते हुए हांगकांग के न्याय विभाग का समर्थन किया। प्रवक्ता ने कहा कि मामले के न्यायोचित फैसले के बाद अमेरिका समेत कुछ देशों ने हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर लांछन लगाया और कालिख पोती। हांगकांग में गड़बड़ करने से चीन को रोकने की उनकी कुचेष्टा साफ दिखी।

प्रवक्ता ने कहा कि एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति पर कायम रहने का चीन की केंद्र सरकार का दृढ़ संकल्प कभी नहीं बदलेगा। केंद्र सरकार अविचल रूप से हांगकांग का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और नियमावली लागू करने में विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार का समर्थन करती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News