नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी को लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है। यह एक ऐसा मंच है, जहां दिग्गज खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है, तो वहीं युवा खिलाड़ियों के करियर के लिए यह एक मंच तैयार करता है जो आगे चलकर उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। कुछ ऐसा ही इरादा यूपी से ताल्लुक रखने वाले स्वास्तिक चिकारा का है, जो बड़े मंच पर एक मौके की तलाश में हैं।
पिछले साल स्वास्तिक चिकारा के घर में आईपीएल 2024 से पहले हुई नीलामी खुशी लेकर आई थी। दिल्ली कैपिटल्स ने दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को 20 लाख रुपये में साइन किया था। इस तरह वह उस साल के टूर्नामेंट में सिर्फ 18 साल की उम्र में दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
19 वर्षीय चिकारा ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “मैं उस समय घर पर था। सभी लोग एक साथ नीलामी देख रहे थे, जबकि मेरे भाई ने इसे फोन पर देखा। इसलिए, उसे दूसरों से कुछ मिनट पहले पता चला कि मुझे दिल्ली कैपिटल्स ने चुना है। वह बहुत खुश था, जबकि मेरी मां रोने लगी। मेरे लिए पहली बार आईपीएल में चुना जाना बहुत बड़ी बात थी। उस दिन हम सभी बहुत खुश थे।”
चिकारा, जिन्हें 2024 में खेलने का मौका नहीं मिला और अब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 2025 वह साल होगा जब वह टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं इस बार थोड़ा नर्वस हूं। लेकिन, मैं इस साल आईपीएल खेलना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य इस बार सिर्फ टीम में शामिल होना नहीं बल्कि खेलना है। मैंने पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रायल में भाग लिया। लेकिन, मैं अन्य टीमों के ट्रायल में नहीं जा पाया, क्योंकि मैं उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी और अंडर-23 मैच खेल रहा था।”
यूपी टी20 लीग के दूसरे संस्करण में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और खूब लाइमलाइट बटोरी। उनकी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी उन्हें एक अलग पहचान दिलाती है। खासकर उन टीमों के लिए जो 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली नीलामी के जरिए भविष्य की रणनीति भी बना रहे हैं।
यूपी टी20 लीग में उनके दमदार प्रदर्शन, जिसमें ‘टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी’ का पुरस्कार जीतना और अपनी टीम मेरठ मेवरिक्स को जीत दिलाना शामिल था।
अपने आदर्श वीरेंद्र सहवाग के नक्शे-कदम पर चलते हुए चिकारा की शानदार बल्लेबाजी ने लोगों का ध्यान खींचा है। इस बात की पूरी संभावना है कि आईपीएल 2025 में वह मैदान में नजर आ सकते हैं।
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम