Monday, February 24, 2025

सीरिया को मिला तुर्की का साथ, दमिश्नक हवाई अड्डे के नवीनीकरण में मदद कर रही अंकारा की टीम


अंकारा, 17 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की की 25 लोगों की एक तकनीकी टीम ने सीरिया के दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। तुर्की के परिवहन और अवसंरचना मंत्री अब्दुलकादिर उरलोग्लू ने यह जानकारी दी।

उरालोग्लू ने रविवार को एक बयान में कहा, “हमने टीम को दमिश्क (अंतरराष्ट्रीय) हवाई अड्डे को फिर से उपयोग लायक बनाने के लिए भेजा है। एयरपोर्ट को 13 साल के लंबे सीरियाई गृहयुद्ध के दौरान काफी नुकसान पहुंचा है।”

मंत्री ने कहा कि 25 लोगों की टीम 7 फरवरी को दक्षिणी तुर्की के हाटे प्रांत स्थित सिल्वेगोजू बॉर्डर गेट से सीरिया में प्रवेश कर गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की के मंत्री ने बताया कि तकनीकी टीम ने हवाई अड्डे पर जरूरी सामग्री पहुंचा दी है। इस टीम में नेविगेशन, एयर ट्रैफिक इलेक्ट्रॉनिक्स, टर्मिनल इलेक्ट्रॉनिक्स, सुरक्षा, एयरपोर्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग के विशेषज्ञ शामिल हैं।

उरालोग्लू ने कहा, “हमने एयर पोर्ट और सीरियाई हवाई क्षेत्र में सुरक्षित उड़ान संचालन सुनिश्चित करने के लिए छह ट्रकों के जरिए 113 वाहन, उपकरण और सिस्टम भेजे हैं। हमारी टीम सिर्फ उपकरण ही नहीं लगा रही, बल्कि हवाई अड्डे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दे रही है।”

उन्होंने जानाकरी दी कि युद्ध के दौरान जो हवाई नेविगेशन सहायता प्रणालियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं या जो कई सालों से काम नहीं कर रही थीं, उनकी मरम्मत की गई है।

मंत्री के अनुसार, नियंत्रण टॉवर में दो नए रेडियो रिसीवर और ट्रांसमीटर सिस्टम लगाए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि एयर पोर्ट की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए तुर्की ने 10 एक्स-रे मशीनें, चार विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर, 10 वॉक-थ्रू मेटल डिटेक्टर और आठ हैंडहेल्ड डिटेक्टर भेजे हैं।

उरालोग्लू ने कहा, “सीरियाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हमारी टीमों ने अधिकांश उपकरणों की इंस्टॉलेशन पूरी कर ली है। दमिश्क (अंतर्राष्ट्रीय) हवाई अड्डे की सुरक्षा को और बेहतर बनाने की कोशिशें जारी हैं। जरूरी आकलन और रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं।”

तुर्की ने पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के गिरने के बाद देश में शांति लाने के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया है। तुर्की ने 2012 में सीरिया के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे।

–आईएएनएस

एसएचके/एमके


Related Articles

Latest News