Thursday, December 26, 2024

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रश्मि देसाई, लिया बप्पा का आशीर्वाद


मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस) । टीवी जगत की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई की आगामी गुजराती फिल्म ‘मोम तने नै समझय’ साल 2025 में रिलीज होगी। फिल्म की सफलता के लिए अभिनेत्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया। तस्वीरों में रश्मि के साथ अभिनेता अमर उपाध्याय भी नजर आए।

सामने आई तस्वीरों में अभिनेत्री बप्पा के दरबार में हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नजर आईं। रश्मि और अमर को मंदिर के पुजारी ने अंगवस्त्रम भी प्रसाद स्वरुप भेंट किया।

आगामी गुजराती फिल्म ‘मोम तने नै समझय’ 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी।

सामान्य परिवार में मां को बच्चे कैसे ट्रीट करते हैं इस पर ही फिल्म आधारित है। ट्रेलर में महिला के बच्चे उसकी खामियां निकालते देखे जा सकते हैं।

गुजराती फिल्म ‘मोम तने नै समझय’ का निर्देशन धर्मेश मेहता ने किया है। निर्माता ची टेंग जू हैं। फिल्म में रश्मि देसाई के साथ अमर उपाध्याय, विरति वघानी, नमित शाह, हेमंग दवे, तेजल व्यास समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं।

फिल्म की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर से पहले अभिनेत्री महाराष्ट्र स्थित ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर भी दर्शन को पहुंची। अभिनेत्री के साथ उनकी टीम और परिवार के सदस्य भी नजर आए। अभिनेत्री ने मां के साथ भी तस्वीर साझा कीं।

‘मोम तने नै समझय’ के बारे में रश्मि देसाई ने बताया, “भगवान की कृपा से वर्ष 2024 मेरे लिए अच्छा रहा। फिल्म के साथ मेरा शानदार अनुभव रहा। हालांकि, शूटिंग शेड्यूल भी बहुत व्यस्त रहा। यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि किरदार से लेकर हर चीज मेरे पिछले किए कामों से काफी अलग हैं। मैं 2025 के पहले महीने में फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं। समय के साथ गुजराती कंटेंट बहुत बेहतर होता जा रहा है और मैं गुजराती में फिल्म करके बहुत खुश हूं। रिलीज का इंतजार है और जब यह रिलीज होगी तो दर्शक इसका भरपूर आनंद लेंगे।”

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Related Articles

Latest News