सिडनी, 21 नवंबर (आईएएनएस)। रेलकर्मियों की होने वाली हड़ताल टल गई है। इसे लेकर लोगों में व्यापक चिंता थी क्योंकि अगर हड़ताल होती तो सिडनी का रेल नेटवर्क कई दिनों तक पूरी तरह ठप हो जाता।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) की सरकार ने गुरुवार की शाम को ऐलान किया कि सरकार का रेल, ट्राम और बस यूनियन (आरटीबीयू) के साथ समझौता हो गया है। यह हड़लात रेल कर्मचारियों को प्रभावित करने वाले वेतन विवाद की वजह से बुलाई गई थी।
आरटीबीयू की प्रस्तावित हड़ताल के कारण सिडनी का रेल नेटवर्क शुक्रवार से रविवार के बीच पूरी तरह से बंद होने वाला था। कर्मचरी यूनियन की पहले नेटवर्क शटडाउन गुरुवार से रविवार तक करने की योजना थी। लेकिन राज्य सरकार और यूनियन के बीच बातचीत जारी रहने के कारण इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया।
गुरुवार (21 नवंबर) को राज्य सरकार के साथ बैठक के बाद, आरटीबीयू ने दो सप्ताह के लिए कार्य कार्य करने पर सहमति व्यक्त की। इस दौरान विवाद के स्थायी समाधान पर बातचीत जारी रहेगी।
इसके बदले में, न्यू साउथ वेल्स सरकार ने इस सप्ताह के अंत में सीमित 24 घंटे रेल सेवाएं चलाने पर सहमति व्यक्त की।
सरकार और यूनियन की बातचीत के दौरान 24 घंटे की रेल सेवा को स्थायी बनाना यूनियन की प्रमुख मांग रही है। लेकिन सरकार ने तर्क दिया है कि ऐसा करने से पूरा नेटवर्क विफल हो सकता है।
एनएसडब्ल्यू के प्रीमियर क्रिस मिन्न्स ने गुरुवार को आरटीबीयू के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि उन्हें सिडनी के रेल नेटवर्क में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए अगले दो सप्ताह में एक स्थायी समझौता होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘अगले दो सप्ताह में न्यू साउथ वेल्स में सरकार और यूनियनों के बीच गहन चर्चा शुरू हो जाएगी, जिसका उद्देश्य सभी पक्षों से मिलकर राज्य में रेल को कवर करने वाली यूनियनों के बीच एक समझौता करना है, जो कई वर्षों तक चलेगा।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एमके