Friday, November 22, 2024

'साली मोहब्बत' ने पूरा किया आठ साल पुराना ख्वाब: मनीष मल्होत्रा


मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। फैशन डिजाइनर और हिंदी सिने जगत की जानी मानी हस्ती मनीष मल्होत्रा की एक फिल्म ​​’साली मोहब्बत’ चर्चा में है। गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में इसका प्रीमियर होगा। मल्होत्रा काफी उत्साहित हैं और उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि दिलचस्प फिल्म बनाने का सपना वो आठ साल से पाले बैठे थे।

मनीष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ब्लैक सूट में अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आज एक बड़ा कदम बढ़ाया है.. एक सपना जो मैंने करीब 8 साल से देखा था कि दिलचस्प मूवी कंटेंट का निर्माण करना है.. मैंने साढ़े तीन साल पहले दिलचस्प स्क्रिप्ट क्रिएट करने के लिए स्टेज5 प्रोडक्शन लॉन्च किया था जिसका मकसद कहानीकारों को बढ़ावा देना था…”

“और आज हमारी पहली फिल्म ‘साली मोहब्बत’ का प्रीमियर यहां आईएफएफआई गोवा पर है.. पहली फिल्म.. पहला प्रीमियर.. स्टेज5 प्रोडक्शन के लिए पहला कदम और जियो स्टूडियोज के साथ इस सहयोग के लिए आभारी हूं।”

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘साली मोहब्बत’ का गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विश्व प्रीमियर होने वाला है। सस्पेंस ड्रामा ‘साली मोहब्बत’ का 22 नवंबर को गोवा में विश्व प्रीमियर हो रहा है। इसमें राधिका आप्टे, दिव्येंदु, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा, शरत सक्सेना और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में हैं।

निर्माता मनीष मल्होत्रा ​​ने साली मोहब्बत को अपने पहले प्रोजेक्ट के रूप में चुनने के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि स्टेज5 प्रोडक्शन के साथ, मेरा उद्देश्य ऐसा सिनेमाई अनुभव बनाना है जो मनोरंजक और विचारोत्तेजक हों। जिस क्षण मैंने साली मोहब्बत की स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं इसकी रोमांच से भरी कथा से आकर्षित हो गया।

उन्होंने कहा कि स्टेज5 प्रोडक्शन में वह दिल से काम कर रहे हैं, निर्देशकों के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि उनकी दृष्टि को कलात्मकता के साथ स्क्रीन पर उतारा जा सके।

‘साली मोहब्बत’ एक साधारण गृहिणी की कहानी है जो बेवफाई, धोखे और हत्या की कहानी कहती है।

–आईएएनएस

पीएसके/केआर


Related Articles

Latest News