Wednesday, February 5, 2025

सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने महाकुंभ और सीएम योगी पर दिया विवादित बयान, केस दर्ज


बरेली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने महाकुंभ को श्मशान बना दिया है। सपा नेता के इस बयान के बाद अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर ल‍िया है।

बरेली के बहेड़ी क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक सुल्तान बेग द्वारा महाकुंभ 2025 और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर थाना शेरगढ़ में एक शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया है कि उनके बयान से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने सीएम योगी और महाकुंभ पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि योगी सरकार ने वीआईपी पास को खारिज कर दिया और वीआईपी रोड को भी बंद कर दिया। झूंसी में भी भगदड़ हुई थी, लेक‍िन सरकार झूठ पर पर्दा डाल रही है।

उन्होंने आगे कहा था, “झूंसी के अलावा त्र‍िवेणी घाट पर भी भगदड़ हुई थी। लोगों का दावा है कि इस भगदड़ में कई लोग मारे गए। इस घटना के बाद संत समाज के लोग भी सरकार से नाराज हैं। ये सरकार सिर्फ लीपापोती कर रही है। हकीकत यह है कि इन्होंने महाकुंभ को श्मशान बना दिया है, वहां कोई व्यवस्था नहीं है। आगे भी अमृत स्नान होने हैं, ऐसे में अगर वहां कोई व्यवस्था नहीं की गई, तो सीएम योगी का मुंह काला हो जाएगा।”

बता दें कि सुल्तान बेग बरेली की मीरगंज सीट से सपा के विधायक रहे हैं। वह अपने विवादित बयानों की वजह से ही अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल सपा नेता के बयान पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी


Related Articles

Latest News