Sunday, February 23, 2025

संगम जल पर सियासत : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने अखिलेश और कांग्रेस पर साधा निशाना


भोपाल, 21 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संगम के जल को लेकर उठे विवाद पर मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने अखिलेश यादव और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं।

मंत्री सारंग ने कहा कि वैज्ञानिकों और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि संगम का जल पवित्र और शुद्ध है। इसके बावजूद, अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी इसे लेकर भ्रम फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि यह गंगा मैया का जल है जिसे पवित्र और पावन माना जाता है, और ऐसे में इसके बारे में गलत बातें फैलाना सनातन को बदनाम करने की साजिश है।

सारंग ने कहा कि अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ाने और सनातन को अपमानित करने का एजेंडा चला रही हैं। यह सिर्फ संगम जल का मुद्दा नहीं है, बल्कि एक व्यापक षड्यंत्र का हिस्सा है, जिसके तहत हिंदू धर्म के प्रतीकों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ देश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसे पूरी दुनिया श्रद्धा और आस्था की दृष्टि से देखती है, लेकिन कुछ लोग इसे भी विवादों में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस हद तक नहीं गिरना चाहिए कि वह धार्मिक मान्यताओं पर सवाल उठाने लगें। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के चलते समाज में विभाजन और भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है, जो देश के लिए घातक है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे सनातन पर आघात करने के बजाय सकारात्मक राजनीति करें और धार्मिक आयोजनों की गरिमा को बनाए रखें।

–आईएएनएस

पीएसएम/एएस


Related Articles

Latest News