Saturday, November 23, 2024

विपक्ष के कुछ नेता पाकिस्तान से मिलकर नरेंद्र मोदी को हराना चाहते हैं : आचार्य प्रमोद कृष्णम


गाजियाबाद, 22 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब परिणाम का इंतजार है।

महज कुछ ही घंटों के बाद चुनाव आयोग परिणाम की घोषणा करेगा। इस बीच कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हरियाणा की तरह “महाराष्ट्र” में भी “इतिहास” रचा जाएगा, पाकिस्तान में “मातम” और भारत में “दीपावली” मनाया जाएगा।

इस पोस्ट के बाद उन्होंने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा पर कायम है। जो लोग उनसे प्यार करते हैं वे एनडीए सरकार को चुनाव जिताकर कल दीपावली मनाएंगे, जबकि औरंगजेब के प्रशंसक मातम मनाएंगे।

उन्होंने कहा है कि भारत में कुछ नेता हैं, जो पाकिस्तान के गीत गाते हैं। पाकिस्तान का समर्थन भी करते हैं, कुछ दबी जुबान से करते हैं, कुछ खुलेआम करते हैं। महाराष्ट्र की जनता तो छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ है। छत्रपति शिवाजी महाराज के जो चाहने वाले लोग हैं, वह कल दीपावली मनाएंगे। औरंगजेब के चाहने वाले कल मातम मनाएंगे। भारत में रहकर पाकिस्तान के गीत गाने वाले मायूस हो जाएंगे। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। मुझे लगता है कि जनता महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा को जिताने का काम करेगी। इसलिए मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। यह कोई नई बात नहीं है यह सभी जानते हैं कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय जयकार कर रहा है। लेकिन विपक्ष के कुछ नेता पाकिस्तान से मिलकर नरेंद्र मोदी को हराना चाहते हैं। जो नरेंद्र मोदी को हराना चाहते हैं, वह महाराष्ट्र में हारेंगे। जो महाराष्ट्र में हारेंगे, तो मातम तो पाकिस्तान में होगा और खुशी भारत में होगी। कल भारत महाराष्ट्र की जीत पर खुश होगा।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Related Articles

Latest News