Monday, February 24, 2025

विदेशी पूंजी ने लगातार शुद्ध आधार पर घरेलू बॉन्ड खरीदे : चीनी राज्य विदेशी मुद्रा प्रशासन


बीजिंग, 19 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राज्य विदेशी मुद्रा प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 में, बैंकों ने 13 खरब 4 अरब आरएमबी खरीदे और 16 खरब 28 अरब 80 करोड़ आरएमबी बेचे। अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में, जनवरी 2025 में बैंकों ने 1 खरब 81 अरब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर खरीदे और 2 खरब 26 अरब 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर बेचे।

अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में, जनवरी 2025 में, ग्राहकों की ओर से बैंकों की विदेश-संबंधित आय 6 खरब 8 अरब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी और विदेशी भुगतान 6 खरब 35 अरब अमेरिकी डॉलर था।

चीनी राज्य विदेशी मुद्रा प्रशासन के संबंधित प्रभारी ने कहा कि जनवरी माह में, माल व्यापार के अंतर्गत सीमा पार निधियों का शुद्ध प्रवाह 70 अरब अमेरिकी डॉलर था। यह इतिहास में इसी अवधि के लिए एक उच्चतम रिकॉर्ड है। विदेशी पूंजी लगातार घरेलू बॉन्ड खरीद रही है तथा रेनमिनबी परिसंपत्तियां रखने की इच्छा स्थिर बनी हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन का विदेशी मुद्रा बाजार स्थिर और व्यवस्थित बना हुआ है और भविष्य में सुचारू रूप से संचालन जारी रखने के लिए आधार और स्थितियां मौजूद हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News