Saturday, February 22, 2025

लेबनानी राष्ट्रपति की अमेरिका अपील – पांच जगहों से हटने के लिए इजरायल पर डालें दबाव


बेरूत, 22 फरवरी (आईएएनएस)। लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने अमेरिका से लेबनानी सेना को उपकरण और संसाधनों के साथ समर्थन जारी रखने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने वाशिंगटन से आग्रह किया कि वह इजरायल पर पांच जगहों से अपनी सेना हटाने के लिए दवाब डाले।

लेबनान के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, औन ने बेरूत में कांग्रेस सदस्य डेरेल इस्सा के नेतृत्व में अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।

औन ने वाशिंगटन से यह भी आग्रह किया कि वह इजरायल पर दक्षिणी लेबनान में उसके कब्जे वाले पांच जगहों से पूरी तरह हटने के लिए दबाव डाले।

बयान में कहा गया कि इस्सा ने औन को उनके निर्वाचन पर बधाई दी और विभिन्न क्षेत्रों में लेबनान को समर्थन देने की वाशिंगटन की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की। उन्होंने कहा कि वे लेबनान से इजरायल की पूर्ण वापसी की मांग को पूरा करने के लिए अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बैठक के बाद इस्सा ने कहा कि उन्होंने लेबनान के सामने आने वाली दीर्घकालिक और अल्पकालिक चुनौतियों पर चर्चा की। इनमें शासन को मजबूत करना, आर्थिक सुधार को बढ़ावा देना और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 को लागू करना शामिल है।

दक्षिणी लेबनान में पांच स्थानों पर इजरायल की निरंतर उपस्थिति के बारे में, इस्सा ने स्वीकार किया कि यद्यपि महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, फिर भी और कदम उठाने की जरुरत है। हालांकि, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संकल्प 1701 का पूर्ण अनुपालन अंततः प्राप्त किया जाएगा।

इस्सा ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि लेबनान के लिए अमेरिकी सैन्य सहायता जारी रहेगी।

–आईएएनएस

एमके/


Related Articles

Latest News