Sunday, February 23, 2025

लीबिया : प्रधानमंत्री ने कहा – देश की स्थिरता के लिए संयुक्त राष्ट्र की कोशिशों को पूरा समर्थन


त्रिपोली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबा ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार लीबिया में स्थिरता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों का समर्थन करती है।

सरकार की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, दबीबा ने राजधानी त्रिपोली में लीबिया के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव की नवनियुक्त विशेष प्रतिनिधि और देश में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएसएमआईएल) की प्रमुख हाना सेरवा टेटेह के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबा ने आज, गुरुवार को लीबिया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष दूत हाना सेरवा टेटेह से आधिकारिक रूप से अपना कार्यभार संभालने के बाद पहली मुलाकात की।”

बयान में कहा गया, “बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र दूत का स्वागत किया, उनके कर्तव्यों के निर्वहन में सफलता की कामना की और लीबिया में स्थिरता बढ़ाने, चुनाव कराने, संक्रमणकालीन चरणों को समाप्त करने के उद्देश्य से यूएन की कोशिशों को राष्ट्रीय एकता सरकार के समर्थन पर बल दिया।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टेटेह ने आशा व्यक्त की कि संयुक्त राष्ट्र लीबिया को समर्थन देने, स्थिरता और विकास की आकांक्षाओं को प्राप्त करने में लीबियाई लोगों की सहायता करने में सकारात्मक भूमिका निभाएगा।

गुरुवार को ही संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने कार्यवाहक विदेश मंत्री ताहिर अल-बौर से मुलाकात की। उन्होंने मौजूदा राजनीतिक गतिरोध को दूर करने और देश को राष्ट्रीय चुनावों की राह पर लाने के लिए सभी लीबियाई हितधारकों के साथ मिलकर काम करने की संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता दोहराई।

देश 2020 के युद्धविराम के खत्म होने के बाद से राजनीतिक गतिरोध में है, पूर्वी बलों ने त्रिपोली स्थित सरकार को मान्यता देने से इनकार कर दिया है और दोनों पक्षों पर चुनावों में बाधा डालने का आरोप है।

2011 में दिवंगत नेता मुअम्मर गद्दाफी के पतन के बाद से, लीबिया असुरक्षा और अशांति के बीच एक लोकतांत्रिक परिवर्तन करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

–आईएएनएस

एमके/


Related Articles

Latest News