Monday, February 24, 2025

रूस ने रातभर दागे ड्रोन, बुनियादी ढांचे को पहुंचा नुकसान : यूक्रेन


कीव, 16 फरवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन ने रविवार को दावा किया कि रूस ने रातभर करीब 143 ड्रोन दागे जिनमें 95 को मार गिराया गया। जबकि 46 संभवतः इलेक्ट्रॉनिक जवाबी कार्रवाई के कारण अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि हमलों में कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया और दक्षिणी शहर माइकोलाइव में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की इमारत में आग लग गई। इसके साथ ही कीव क्षेत्र में घरों को नुकसान पहुंचा।

माइकोलाइव क्षेत्र के गवर्नर विटाली किम ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर बताया कि शहर में लगी आग को जल्द बुझा दिया गया। यह स्पष्ट नहीं है कि किस बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

ड्रोन के मलबे के गिरने से पांच अपार्टमेंट इमारतें, कई दुकानें और कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए।

यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने टेलीग्राम पर बताया कि कीव राजधानी क्षेत्र में ड्रोन हमले में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

रूस के पास अब यूक्रेन का 20% हिस्सा है और वह धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रहा है।

इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि रूस को अपनी मौजूदा स्थिति में सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए युद्ध की आवश्यकता है, और वह हर दिन यूक्रेन पर बमबारी करके लड़ाई जारी रखने के अपने इरादे को साबित करता है।

जेलेंस्की ने कहा, ‘अकेले इस सप्ताह, रूस ने हमारे लोगों के खिलाफ लगभग 1,220 हवाई बम, 850 से अधिक हमलावर ड्रोन और विभिन्न प्रकार की 40 से अधिक मिसाइलें लॉन्च की हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन खुद का बचाव कर रहा है – हम अपने योद्धाओं की बहादुरी और अपने सहयोगियों के समर्थन की बदौलत खड़े हैं और लड़ रहे हैं। लेकिन हमें यूक्रेन के लोगों की जान बचाने के लिए और अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है।’

जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप, अमेरिका और हमारे सभी भागीदारों के साथ मिलकर हम इस युद्ध को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के साथ समाप्त कर सकते हैं।

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह यूरोपीय सहयोगियों और यूक्रेन को चौंकते हुए पुतिन को फोन किया और शांति वार्ता की तत्काल शुरुआत की घोषणा की।

–आईएएनएस

एमके/


Related Articles

Latest News