Thursday, November 7, 2024

यूक्रेन को रूस के खिलाफ जवाबी हमले के लिए 30 दिन का समय मिल सकता है : अमेरिकी सेना प्रमुख


वाशिंगटन, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी सेना प्रमुख जनरल मार्क मिले ने कहा है कि यूक्रेन के पास रूस के खिलाफ जवाबी हमले के लिए 30 दिन बचे हैं, क्योंकि उसके बाद ठंडा मौसम होने से कीव के लिए युद्धाभ्यास करना कठिन हो जाएगा।

जनरल मिले ने बीबीसी के संडे विद लॉरा कुएन्सबर्ग कार्यक्रम में कहा, “यह कहना जल्दबाजी होगी कि जवाबी हमला विफल हो गया था, लेकिन यूक्रेन रूसी अग्रिम पंक्ति के माध्यम से बहुत स्थिर गति से आगे बढ़ रहा था।”

बीबीसी ने बताया कि यूक्रेन में रूसी कब्जे वाले क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए गर्मियों में कीव के जवाबी हमले में मामूली लाभ हुआ, लेकिन यूक्रेनियन जनरल ने मॉस्को की दुर्जेय रक्षा रेखा को तोड़ने का दावा किया।

हालांकि, उसी साक्षात्कार में यूके के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, एडमिरल सर टोनी रैडाकिन ने कहा, “यूक्रेन जीत रहा है और रूस हार रहा है”।

एडमिरल रैडाकिन ने दावा किया कि यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले क्षेत्र का 50 फीसदी हिस्सा वापस हासिल कर लिया है।

एडमिरल रादाकिन ने बीबीसी को बताया, “रूस का लक्ष्य यूक्रेन को अपने अधीन करना और उस पर क़ब्ज़ा करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और ऐसा कभी नहीं होगा और इसीलिए यूक्रेन जीत रहा है।”

–आईएएनएस

एसजीके


Related Articles

Latest News