Thursday, November 7, 2024

मेरा किरदार 'काला' में भ्रष्टाचार और न्याय के विषयों में योगदान देता है: हितेन तेजवानी


मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। एक्टर हितेन तेजवानी ने खुलासा किया कि कैसे वो ‘काला’ में अपने किरदार की जटिलताओं को सामने ला पाए और शो की कहानी को आसान बनाने के लिए शो के निर्माता और निर्देशक बेजॉय नांबियार के साथ काम किया।

शो में हितेन ने बिस्मिल का किरदार निभाया है।

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा किरदार ‘काला’ की कहानी में महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है। मेरा किरदार बिस्मिल भ्रष्टाचार और न्याय दोनों विषयों में योगदान देता है और ज्यादा खुलासा किए बिना मैं कहूंगा कि शो में मेरे किरदार एक पूरा आर्क है, जहां पूरी तरह से डार्क है। वह भ्रष्टाचार और न्याय विषयों पर खुलकर सामने आता है।”

उन्होंने कहा, ”उस पर मेरा दृष्टिकोण बहुत सरल है, मैं बस उस पल में यह महसूस कर रहा था कि बिस्मिल क्या महसूस करेगा और वह क्या करेगा। बेशक, हमारे कप्तान, हमारे निर्देशक, बिजॉय सर ने मेरा मार्गदर्शन किया और साथ मिलकर हम कुछ ऐसा कर सके जो थोड़ा अलग था।”

‘काला’ काले धन की समानांतर अर्थव्यवस्था के कामकाज को दर्शाता है क्योंकि रिवर्स हवाला की प्रक्रिया के माध्यम से सफेद धन को काले धन में बदल दिया जाता है।

यह आईबी अधिकारी ऋत्विक (अविनाश तिवारी द्वारा अभिनीत) की रिवर्स हवाला ऑपरेशन को उसके मूल से खत्म करने की गहन खोज को दर्शाता है।

शो में रोहन विनोद मेहरा, निवेथा पेथुराज, ताहेर, जितिन गुलाटी और एलीशा मेयर भी हैं।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और बेजॉय नांबियार द्वारा निर्मित, ‘काला’ 15 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Related Articles

Latest News