प्रयागराज, 14 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ में अदाणी समूह द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए महामंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी सद्गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने उनकी प्रशंसा की है। उन्होंने विशेष रूप से अदाणी समूह और इस्कॉन के सहयोग से संचालित महाप्रसाद सेवा की सराहना की, जिसमें प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
महामंडलेश्वर ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी को बधाई देते हुए कहा कि महाकुंभ में भोजन सेवा सबसे पुण्यकारी कार्यों में से एक है, और अदाणी समूह द्वारा इस्कॉन के सहयोग से जो महाप्रसाद सेवा चलाई जा रही है, वह निःसंदेह सराहनीय और अनुकरणीय है।
गौरतलब है कि मेला क्षेत्र में अदाणी समूह और इस्कॉन मिलकर प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को निःशुल्क महाप्रसाद उपलब्ध करा रहे हैं। यह भोजन मेला क्षेत्र में स्थित इस्कॉन की तीन विशाल रसोइयों में तैयार किया जाता है और 40 से अधिक वितरण केंद्रों पर श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाता है।
महाकुंभ में अदाणी समूह और इस्कॉन की साझेदारी से चलाई जा रही महाप्रसाद सेवा में 18,000 से अधिक सफाई कर्मी भी योगदान दे रहे हैं। इस सेवा को संचालित करने के लिए 5,000 से अधिक स्वयंसेवक प्रतिदिन अपनी निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं। श्रद्धालु महाप्रसाद की गुणवत्ता और पवित्रता की लगातार प्रशंसा कर रहे हैं। आयोजन स्थल पर भोजन व्यवस्था इतनी सुचारू रूप से की गई है कि किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की असुविधा नहीं हो रही।
इसके अतिरिक्त, अदाणी समूह द्वारा गीता प्रेस के सहयोग से करोड़ों आरती संग्रह का निःशुल्क वितरण और चार दर्जन से अधिक गोल्फ कार्ट की व्यवस्था भी श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है।
महाकुंभ 2025 के दौरान अदाणी समूह अपनी जनसेवा कार्यों को अनवरत जारी रखेगा। श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधाएं महाकुंभ मेला समाप्त होने तक उपलब्ध रहेंगी। अदाणी समूह के इस सेवा कार्य की सराहना महाकुंभ में आए संतों, महात्माओं और श्रद्धालुओं द्वारा भी की जा रही है।
–आईएएनएस
विकेटी/एएस