बिहारशरीफ, 23 फरवरी (आईएएनएस)। इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हो रही चर्चा के बीच राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि महागठबंधन और इंडी गठबंधन बिहार में पूरी तरह मजबूत है।
उन्होंने कहा कि हर दल की इच्छा होती है कि वह ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन अंतिम फैसला नेतृत्व की बैठक में ही होता है। बिहारशरीफ में आईएएनएस से बातचीत के दौरान राजद नेता यादव ने कहा, “सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। जब बिहार में इंडी गठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं, तो जो जिसके हक की सीट होगी, उस पर स्वाभाविक रूप से विचार किया जाएगा। हर दल अपनी मांग रख सकता है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अंत में वही होगा जो गठबंधन के घटक दलों के बीच सर्वसम्मति से तय किया जाएगा। शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत होती रहती है।”
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर चलता रहा है, और आगे भी ऐसा ही करेगा। गठबंधन की मजबूती के लिए सभी दलों की जिम्मेदारी होती है, न कि सिर्फ नेतृत्व करने वाले की। भाजपा पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि भाजपा ने बिहार में बहुत कोशिश की, लेकिन उसे कभी भी बड़ी सफलता नहीं मिली। आने वाले समय में भी उसे कुछ हासिल नहीं होगा। भाजपा सिर्फ धर्म, मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान की राजनीति करती है। उसे विकास, पलायन, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के वादे पर तंज कसते हुए पूछा कि आखिर इसका क्या हुआ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने की चर्चा की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि किसी का भी बच्चा है वह अगर समाजसेवा का रास्ता चुनता है तो इसमें बुराई क्या है, सबको आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो पहले जदयू को ‘चंडाल चौकड़ी’ से मुक्त करना चाहिए। वैसे, जदयू अब कोई पार्टी ही नहीं रह गई। यह भाजपा की ऑर्गेनाइजेशन बन गई है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएस