Home मनोरंजन मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड के बायोपिक में नजर आएंगे विक्रांत मैसी

मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड के बायोपिक में नजर आएंगे विक्रांत मैसी

0
मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड के बायोपिक में नजर आएंगे विक्रांत मैसी

[ad_1]

मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। एक्टर विक्रांत मैसी मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए निर्देशक निरंजन अयंगर के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं।

विधु विनोद चोपड़ा की अपकमिंग प्रोजेक्ट ’12वीं फेल’ में अपनी मुख्य भूमिका के साथ वह निरंजन अयंगर के निर्देशन में पहली फिल्म शुरू करने के लिए तैयार हैं।

रस्किन बॉन्ड का पहला नॉवेल ‘द रूम ऑन द रूफ’ 1956 में प्रकाशित हुआ। इसे 1957 में जॉन लेवेलिन राइस पुरस्कार मिला था। बॉन्ड ने 500 से ज्यादा शॉर्ट स्टोरीज और नॉवेल लिखे हैं, जिनमें बच्चों के लिए 69 बुक्स शामिल हैं।

‘अवर ट्रीज स्टिल ग्रो इन देहरा’ के लिए उन्हें 1992 में साहित्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें 1999 में पद्मश्री और 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

विक्रांत ने ‘धूम मचाओ धूम’ में आमिर हसन की भूमिका के साथ अपने एक्टिंग की शुरुआत की और ‘धर्म वीर’, ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ और ‘कुबूल है’ में अपनी भूमिकाओं के साथ एक घरेलू नाम बन गए।

उन्होंने ‘लुटेरा’ से अपनी फिल्म की शुरुआत की और ‘दिल धड़कने दो’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘ए डेथ इन द गंज’ और ‘छपाक’ सहित फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में दिखाई दिए। इस बीच, उन्होंने लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ और ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में अपनी अभिनीत भूमिकाओं से भी काफी सराहना हासिल की।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्रांत 12वीं फेल, सेक्टर 36 और डेब्यू डायरेक्टर निरंजन अयंगर की फिल्म में नजर आएंगे।

–आईएएनएस

पीके

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here