खरगोन, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्रवाइयों का दौर जारी है। इसी क्रम में खरगोन में दो आरोपियों के पास से 23 देशी पिस्टल जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हथियारों की तस्करी के आरोपी निर्मल सिकलीगर और तनमन को अवैध हथियारों की खेप ले जाते हुए पकड़ा गया। दोनों हथियार बड़वानी ले जा रहे थे। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 23 देशी पिस्टल मिली।
आरोपी गोगांवा थाने के सिगनुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके संपर्क और संबंध किन लोगों से हैं, इसकी भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया है कि गोगांवा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद ही पुलिस ने दबिश दी और दो आरोपियों को पकडा गया। दोनों आरोपी अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और निर्मल को पकड़ा। जबकि, अन्य साथी भाग निकला। निर्मल ने बताया कि भागने वाले युवक का नाम उपकार है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम