Saturday, November 23, 2024

भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद सेंसेक्स में 855 अंकों की तेजी, पीएसयू बैंक शेयर चमके


मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद शानदार तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। दोपहर के कारोबार में निफ्टी के पीएसयू बैंक सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है। पीएसयू बैंक 2.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

दोपहर करीब 12 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 855.03 अंक या 1.11 प्रतिशत चढ़ने के बाद 78,010.82 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 271.05 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़ने के बाद 23,620.95 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,725 शेयर हरे, जबकि 677 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी बैंक 514.95 अंक या 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,887.85 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 321.30 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़ने के बाद 54,706.65 स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 138.90 अंक या 0.79 प्रतिशत चढ़ने के बाद 17,735.50 पर था।

सेंसेक्स पैक एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, आईसीआईसीबैंक और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे। वहीं, एक्सिस बैंक और सनफार्मा टॉप लूजर्स थे।

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा जारी बिकवाली घरेलू बाजार के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय बनी हुई है।

उन्होंने आगे कहा, “नीचे की ओर, 23,200 का स्तर महत्वपूर्ण समर्थन के रूप में कार्य करने की उम्मीद है। इस स्तर से नीचे जाने पर सूचकांक 23,000-22,800 की सीमा तक गिर सकता है। इसके विपरीत, 23,800 एक महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर (बाजार में ऐसा स्तर जहां कीमत को और बढ़ने से रोका जाता है) के रूप में कार्य करता है, और इस निशान से ऊपर एक निरंतर बंद चल रही गिरावट को उलटने के लिए आवश्यक है। अगला प्रतिरोध 24,000 पर देखा गया है।”

इस अस्थिर वातावरण में, व्यापारियों को सतर्क रहने, सख्त स्टॉप-लॉस उपायों को लागू करने की सलाह दी गई है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 नवंबर को 5,320 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,200 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

–आईएएनएस

एसकेटी/केआर


Related Articles

Latest News