Friday, November 8, 2024

भारत में जर्मन दूत ने भ्रामक विज्ञापन पर कहा, यह बोर्डिंग स्कूल नहीं है


नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने शनिवार को एक अखबार में बर्लिन में जर्मन राष्ट्रपति का आवास दिखाने वाले भ्रामक विज्ञापन पर कहा, “यह कोई बोर्डिंग स्कूल नहीं है”।

एक्स पर एक पोस्ट में, एकरमैन ने कहा: “प्रिय भारतीय माता-पिता – मुझे यह आज के अखबार में मिला। लेकिन यह इमारत कोई बोर्डिंग स्कूल नहीं है! यह बर्लिन में जर्मनी के राष्ट्रपति का घर है, भारत के राष्ट्रपति भवन जैसा। जर्मनी में भी अच्छे बोर्डिंग स्कूल हैं – लेकिन इस भवन में किसी बच्चे को दाखिला नहीं दिया जाता।”

उन्होंने अपने पोस्ट के साथ विज्ञापन भी संलग्न किया।

विज्ञापन में शीर्ष बोर्डिंग स्कूलों में प्रवेश के लिए जर्मन राष्ट्रपति के निवास की तस्वीर है।

–आईएएनएस

एसकेपी


Related Articles

Latest News