Sunday, February 23, 2025

भारत और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा टॉस रिकॉर्ड


दुबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और पाकिस्तान का मैच शुरु होने से पहले ही भारत ने लगातार 12 टॉस हारकर एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार 9वां वनडे टॉस गंवा दिया, जिसकी शुरुआत 2023 वनडे विश्व कप फाइनल से हुई थी।

वनडे क्रिकेट में इससे पहले नीदरलैंड्स ने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस गंवाए थे, लेकिन अब भारत इस मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है।

इस बार पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। भारत को अब एक बार फिर गेंदबाजी से मैच में वापसी करनी होगी। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया है – फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। भारतीय टीम इस मैच में उसी प्लेइंग XI के साथ उतर रही है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ उतारी थी।

वनडे में एक टीम द्वारा लगातार हारे गए सर्वाधिक टॉस

भारत – 12, 23 फ़रवरी 2025 (अंतिम वनडे)

नीदरलैंड्स – 11, 27 अगस्त 2013 (अंतिम वनडे)

इंग्लैंड – 9, 29 मई 2017 (अंतिम वनडे)

इंग्लैंड – 9, 13 सितंबर 2023 (अंतिम वनडे)

ऑस्ट्रेलिया – 9, 24 जनवरी 1999 (अंतिम वनडे)

–आईएएनएस

आरआर/


Related Articles

Latest News