Saturday, February 22, 2025

भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 424 अंक फिसला; मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई बिकवाली


मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 424 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,311 और निफ्टी 117 अंक या 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,795 पर था।

गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 677 अंक या 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,486 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 110 अंक या 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,636 पर बंद हुआ।

निफ्टी में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक दबाव देखा गया। मेटल इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुआ है।

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एलएंडटी, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, नेस्ले और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे। एमएंडएम, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावर ग्रिड, जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे।

व्यापक स्तर पर भी बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,698 शेयर हरे निशान में, 2,245 शेयर लाल निशान में और 117 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।

डॉलर इंडेक्स गिरकर 106.60 पर आने के बाद भी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.05 पैसे की कमजोरी के साथ 86.70 पर कारोबार कर रहा था। इसकी वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से लगातार शेयर बाजार में बिकवाली जारी रखना है।

एफआईआई द्वारा गुरुवार को 3,312 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची गई थी। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) द्वारा 3,908 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।

भारतीय शेयर बाजार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सापट हुई थी। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 79 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,683 और निफ्टी 19 अंक या 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,893 पर था।

–आईएएनएस

एबीएस/


Related Articles

Latest News