Monday, February 24, 2025

भारतीय शेयर बाजार आईटी शेयरों की कमजोरी से लुढ़का, सेंसेक्स 856 अंक धड़ाम


मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। घरेलू बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सोमवार को कमजोर नोट पर कारोबार कर रहे थे, जो 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में व्यापक बिकवाली का दबाव देखा गया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 856.65 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,454.41 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने 74,907.04 के इंट्रा-डे हाई को छुआ था, लेकिन बंद होने से पहले 74,387.44 का निचला स्तर भी देखा।

निफ्टी इंडेक्स 242.55 अंक या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,553.35 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान इंडेक्स 22,668.05 और 22,518.80 के बीच कारोबार करता रहा।

गिरावट का नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया, जिसमें विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस और भारती एयरटेल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल रहे। इनका नुकसान 3.7 प्रतिशत तक पहुंच गया।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों का घरेलू बाजार पर असर जारी है, लगातार अस्थिरता के कारण खुदरा निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है, जो आम तौर पर कम जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं। कमजोर अमेरिकी उपभोक्ता भावना और टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण आईटी जैसे निर्यात-उन्मुख क्षेत्रों पर और दबाव पड़ सकता है।

निफ्टी बैंक 329.25 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,651.95 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 473.10 अंक या 0.94 प्रतिशत गिरकर 50,013.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 159.60 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 15,477.30 पर बंद हुआ।

एनएसई सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी ने पॉजिटिव मूवमेंट दिखाई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,207 शेयर हरे और 2,811 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, जोमैटो, टीसीएस, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स थे। वहीं, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप गेनर्स थे।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेशकों द्वारा हाल ही में लाभ अर्जित करने के कारण ओवरऑल सेंटीमेंट मंदी का बना रहेगा।

विशेषज्ञों ने कहा, “तकनीकी रूप से, डेली चार्ट पर, निफ्टी ने एक रेड कैंडल बनाई है, जो कमजोरी का संकेत देती है। इसके अलावा, इंडेक्स 22,700 के सपोर्ट लेवल को तोड़कर उसके नीचे बंद हुआ। ऊपर की ओर, 22,700-22,800 एक सॉलिड प्रतिरोध जोन के रूप में काम करेगा।

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम


Related Articles

Latest News