Friday, November 8, 2024

बीआरओ ने लद्दाख में लिकरू-मिगला- फुकचे पर काम शुरू किया


नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी बीआरओ ने लद्दाख में लिकरू- मिगला-फुकचे पर काम शुरू किया गया है। गौरतलब है कि बीआरओ ने पूर्वी लद्दाख में उमलिंग ला दर्रेपर 19,300 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर वाहन चलाने योग्य सड़क का निर्माण भी किया है।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सीमा सड़क संगठन न केवल सड़कों और पुलों का निर्माण कर रहा है, बल्कि हवाई क्षेत्रों, सुरंगों, हेलीपैड, 3-डी मुद्रित इमारतों, कार्बन उत्सर्जन मुक्त आवासों आदि पर भी काम कर रहा है।

अजय भट्ट ने यह निर्माण कार्य करने के लिए सीमा सड़क संगठन को बधाई दी। उन्होंने सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और देश के दूर-दराज और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए जीवन में सुगमता सुनिश्चित करने में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी के नेतृत्व में सीमा सड़क संगठन द्वारा निभाई गई भूमिका की भी सराहना की।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नई दिल्ली में सीमा सड़क संगठन महानिदेशालय के मुख्यालय का दौरा किया। इसी दौरान उन्होंने यह जानकारियां प्रदान की।

रक्षा राज्य मंत्री ने अपने दायरे और गतिविधियों का विस्तार करने के लिए सीमा सड़क संगठन की गतिविधियों को प्रशंसनीय करार दिया।

उन्होंने कहा, “नए विचारों को अपनाना हमेशा से प्रगति की पहचान रहा है और सीमा सड़क संगठन द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाना उसकी दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है।”

रक्षा राज्य मंत्री ने मनाली में सीमा सड़क संगठन के एक कैफे का ई-उद्घाटन भी किया। रक्षा राज्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सामरिक महत्व की सड़कों और राजमार्गों का कार्य पूरा होने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जो सीमा सड़क संगठन के कर्मियों के अथक प्रयासों का प्रमाण है।

–आईएएनएस

जीसीबी/एसकेपी


Related Articles

Latest News