Friday, September 20, 2024

बजट की नहीं है समस्या तो ये हैं बेहतरीन फीचर्स से लैस बढ़िया स्मार्टफोन


Best Smartphones: स्मार्टफोन आज हम सभी की जरूरत बन गया है. बच्चों को स्कूली पढ़ाई तो बड़ो को दफ्तर के काम के लिए इसकी जरूत है. न सिर्फ काम बल्कि मनोरंजन के लिए भी ये एक शानदार डिवाइस है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसमें शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी, पॉवरफुल प्रोसेसर और बढ़िया स्टोरेज सपोर्ट मिलता है.

ये हैं कुछ बेस्ट ऑप्शन स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S23

S23 सीरीज सैमसंग ने फरवरी में लॉन्च की थी. इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें गैलेक्सी S23, S23 प्लस और S23 अल्ट्रा शामिल हैं. स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये से लेकर 1,34,999 रुपये तक जाती है. S23 और S23 प्लस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 10MP दूसरा और 12MP तीसरा कैमरा है. S23 अल्ट्रा में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. बैटरी की बात करें तो S23 में 3900mAh और S23 प्लस में 4700mAh की बैटरी मिलती है. तीनो हो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन टू चिपसेट का सपोर्ट मिलता है.

Oneplus 11 5G 

वनप्लस 11 5G भी एक बढ़िया फोन है. इसकी कीमत 56,999 रुपये से लेकर 61,999 रुपये तक जाती है. स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन टू चिपसेट, ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP तीसरा कैमरा है. वनप्लस 11 5G में 5000mAh की बैटरी 100 वॉट के SUPERVOOC चार्जिंग के साथ मिलती है.

Tecno Phantom V Fold

ये स्मार्टफोन अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसकी सेल 22 अप्रैल से शुरू होगी. इस फोन की कीमत 89,999 रुपये से शुरु होती है. स्मार्टफोन में आपको 7.85 इंच की मेन स्क्रीन और 6.42 इंच की सब-स्क्रीन मिलती है. इसके अलावा 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. फ्रंट में मेन स्क्रीन पर 16MP और सब-स्क्रीन पर 32MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.

News Reels

इन तीनो ही स्मार्टफोन में आपको बढ़िया प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा सपोर्ट मिलता है जो मोबाइल फोन लेते वक्त हम सभी का प्राइम फोकस रहता है.

यह भी पढ़ें: कूलर या एसी, इस गर्मी किसे खरीदने में है समझदारी? ये पॉइंट्स करेंगे कन्फ्यूजन दूर



Source link

Related Articles

Latest News