Friday, November 22, 2024

फ्लश करने के बाद भी कमोड में तैरती रहती है पॉटी? कहीं आपको ये बीमारी तो नहीं!


क्या आप जानते हैं कि आपकी पॉटी भी स्वास्थ्य से जुड़ी कई बातों को उजागर कर सकती है? जी हां आप सही सुन रहे हैं. एक हेल्दी पॉटी एक या दो बार फ्लश करने पर चली जाती है, जबकि अनहेल्दी पॉटी को कई बार फ्लश करने की जरूरत महसूस होती है. हालांकि ये फिर भी कमोड में तैरती नजर आती है. ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि वे बार-बार फ्लश करते हैं. फिर भी फ्लोटर लगातार बना रहता है.

पॉटी का तैरना इस बात से संबंधित है कि ये किससे बना है. एमआईटी मेडिकल के मुताबिक, गैस और फाइबर से भरी पॉटी हल्की होती है, इसलिए अक्सर ये तैरती नजर आती है. हालांकि तैरने वाली पॉटी में फैट की मात्रा भी ज्यादा होती है, जो इस बात का संकेत हैं कि आपका शरीर पोषक तत्वों को सही तरह से अब्जॉर्ब नहीं कर पा रहा है. आइए जानते हैं कि फ्लोटिंग पॉटी हेल्थ के लिए चिंता की बात क्यों है? 

क्या संकेत देती है फ्लोटिंग पॉटी?

1. पेट में संक्रमण

जॉन हॉपकिन्स मेडिसिन के मुताबिक, पेट के कुछ कीड़े आंत में गैस रिलीज कर सकते हैं, जो पॉटी में जाकर फंस जाता है. यही वजह है कि ये फ्लश करने के बाद भी कमोड में डटा रहता है. बाकी गंभीर परेशानियां जैसे- पैरासाइटिक इंफेक्शन गियार्डियासिस, आपके शरीर को फैट को सही तरीके से अब्जॉर्ब करने से रोक सकते हैं. इसकी वजह से मल चिकना हो जाता है और तैरने लगता है.

2. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर

साल 2015 के एक अध्ययन के लेखकों ने यह पाया था कि इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम और इनडाइजेशन जैसे बॉवेल डिसऑर्डर्स वाले 26 प्रतिशत लोगों ने इस समस्या को महसूस किया. कुछ लोगों के लिए फ्लोटिंग पॉटी आंत की समस्या का संकेत हो सकता है.

3. मालएब्जॉर्प्शन या कुअवशोषण

इनसाइडर के मुताबिक, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एक गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और प्रोफेसर डॉ. डैनियल फ्रीडबर्ग ने बताया कि मालएब्जॉर्प्शन पैदा करने वाली समस्याएं पॉटी के तैरने का कारण बन सकती हैं. उदाहरण के लिए जिन लोगों को लैक्टोज के प्रति असहनशीलता होती है, वे दूध, पनीर या बाकी डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करने पर वसायुक्त मल (फैटी पॉटी) का अनुभव कर सकते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर लैक्टोज को सही से तोड़ नहीं पाता है.

4. पैनक्रिएटिक कैंसर

पैंक्रियाज आपके पेट के बीच में एक छोटी सी थैली जैसी ग्रंथि होती है. पैंक्रियाज हमारे द्वारा खाए जाने वाले खाने को शरीर की कोशिकाओं के लिए ईंधन में परिवर्तित करने का काम करता है. अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, तैरता हुआ मल पैनक्रिएटिक कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. अगर एक ट्यूमर पैंक्रियाज को ब्लॉक करता है, तो ये खाने को ठीक से डाइजेस्ट करने में फेल हो सकता है, जिससे मालएब्जॉर्प्शन यानी कुअवशोषण हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो फैट की ज्यादा मात्रा की वजह से पॉटी कई बार फ्लश करने के बावजूद कमोड में तैर सकती है. 

ये भी पढ़ें: High Blood Sugar: कहीं आपके ब्लड शुगर का लेवल ‘हाई’ तो नहीं? इन 5 लक्षणों से लगाएं पता

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Related Articles

Latest News