Friday, November 22, 2024

फेस्टिव सीजन में भारत के टेक और ड्यूरेबल सेक्टर में हुई 13 प्रतिशत की वृद्धि


नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। फेस्टिव सीजन में भारत के टेक और ड्यूरेबल सेक्टर में 13 प्रतिशत की वैल्यू ग्रोथ दर्ज की गई है। इसकी वजह विभिन्न कैटेगरी में मजबूत मांग रहना था। यह जानकारी गुरुवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।

नीलसनआईक्यू (एनआईक्यू) की रिपोर्ट में बताया गया कि चार हफ्तों के फेस्टिव सीजन के दौरान कुल बिक्री में दिवाली हफ्ते का हिस्सा एक-तिहाई था और अगर इससे पहले के एक हफ्ते को मिला दिए जाए, तो इस दौरान त्योहारी सीजन की कुल 60 प्रतिशत बिक्री हुई है।

बड़े उपकरण, पैनल टेलीविजन, स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसी कैटेगरी में मजबूत वृद्धि देखी गई है।

नीलसनआईक्यू में कस्टमर सक्सेस-टेक एंड ड्यूरेबल्स के प्रमुख, अनंत जैन का कहा, “यह ग्राहकों के खरीदारी के तरीके में आए बदलाव को दिखाता है। इस फेस्टिव सीजन में ग्रोथ का एक बड़ा हिस्सा जल्दी खरीदारी करने वालों से आया है।”

5जी डिवाइस में उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि के कारण यह स्मार्टफोन की सबसे बड़ी श्रेणी थी। 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की कीमत के स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई।

रिपोर्ट में जीएफके इंटेलिजेंस के साप्ताहिक डेटा के आधार पर बताया गया कि उपभोक्ताओं की ओर से एनर्जी एफिशिएंट विकल्पों की मांग के कारण एयर कंडीशनर, विशेष रूप से स्प्लिट इन्वर्टर मॉडल में काफी वृद्धि देखी गई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि फेस्टिव सीजन के दौरान भी पूरे सेक्टर के मुकाबले एसी कैटेगरी का तीन गुणा अधिक तेजी से बढ़ने का ट्रेंड जारी रहा है।

लैपटॉप मार्केट भी फेस्टिव सीजन के दौरान मजबूत रहा है। इस दौरान बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई है।

रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन दोनों कैटेगरी ने लगातार वृद्धि प्रदर्शित की है। त्योहारी सीजन के दौरान टेलीविजन एक आवश्यक श्रेणी बनी हुई है, हालांकि पैनल टेलीविजन ने इस अवधि के दौरान सबसे कम वृद्धि देखी गई।

त्योहारी सीजन के दौरान सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन में कई कारकों ने योगदान दिया, जैसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स फीचर्स, विशेष ऑफर और छूट और प्रीमियम उत्पादों की ओर उपभोक्ताओं का झुकाव बढ़ना आदि।

–आईएएनएस

एबीएस/


Related Articles

Latest News