Saturday, February 22, 2025

फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की पूरी यात्रा रोमांचक थी: अर्जुन कपूर


मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की शूटिंग से लेकर ‘प्रमोशन और बीच में सब कुछ’ उनके लिए एक रोमांचकारी अनुभव था।

अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें ‘गोरी है कलाइयां’ गाने की शूटिंग, फिल्म के निर्माण की झलकियां और विभिन्न शहरों में प्रमोशन की तस्वीरें शामिल हैं।

अर्जुन ने लिखा, “बस अब वो दिन दूर नहीं है! फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक एक रोमांचक यात्रा रही!” उन्होंने बताया कि यह यात्रा इसलिए भी मजेदार थी क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों के साथ काम करने का मौका मिला। सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं अपने दोस्तों के साथ काम कर रहा था, बल्कि इसलिए भी कि यह फिल्म अपने आप में हंसी का धमाल था।!

उन्होंने बताया कि मैं फिल्म की रिलीज को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।

फिल्म की रिलीज से पहले अर्जुन ने सोशल मीडिया पर कहा, “दिल से एक्साइटेड हूं और इंतजार नहीं हो रहा जब आप सब देखेंगे पूरे क्रू की मेहनत का नतीजा! ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आपका इंतजार करेगी। इस खास फिल्म को अपना प्यार ज़रूर दें!”

“मेरे हसबैंड की बीवी” एक दिल्ली के प्रोफेशनल व्यक्ति की कहानी है, जो एक जटिल लव ट्रायंगल में फंस जाता है। जब उसकी पुरानी प्रेमिका फिर से उसकी जिंदगी में आती है, ठीक उसी समय वह एक नई लड़की के लिए प्यार में पड़ना शुरू कर देता है, जिससे हास्यपूर्ण गलतफहमियों की एक श्रृंखला शुरू हो जाती है।

फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी हैं। “मेरे हस्बैंड की बीवी” का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है।

–आईएएनएस

एफजेड/


Related Articles

Latest News