Home Uncategorized फल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं… मगर दिन में इस वक्त खा लिए तो गड़बड़ भी कर सकते हैं!

फल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं… मगर दिन में इस वक्त खा लिए तो गड़बड़ भी कर सकते हैं!

0
फल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं… मगर दिन में इस वक्त खा लिए तो गड़बड़ भी कर सकते हैं!

[ad_1]

Fruits Time: फल (Fruits)हमारे शरीर के लिए बहुत ही पौष्टिक और सेहतमंद कहे जा हैं. इनसे हमे ढेर सारे मिनिरल्स और विटामिन के साथ साथ कैलोरी भी मिलती है. लेकिन अधिकतर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि फल खाने का सही समय (Best Time to Eat Fruits) क्या है. फल कब खाना चाहिए, खाने से पहले या खाने के बाद. इसलिए इस भ्रम को आज दूर करने की कोशिश करते हैं.  चलिए जानते हैं कि फल खाने का सही समय क्या है?

 खाने के पहले और बाद खाने के फायदे और नुकसान 

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि फल भोजन करने से आधा से एक घंटा पहले खाए जाएं तो शरीर को बहुत पोषण देते हैं. यही फल अगर आप खाने के बाद खाते हैं तो शरीर में भोजन के साथ फलों की एक्स्ट्रा कैलोरी चली जाती है, जिससे सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. बेहतर होता है कि फलों को खाने के साथ और खाने के तुरंत बाद ना खाएं. फल खाने का सही समय सुबह, दोपहर और शाम को होता है, रात को सोने से तुरंत पहले भी फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. 

भोजन के बाद फल खाने के नुकसान   

हेल्थ एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि भोजन करने के तुरंत बाद फल बिलकुल ना खाएं. दरअसल भोजन के जरिए पहले ही शरीर काफी सारी कैलोरी ले चुका होता है, वो पचाए बिना अगर आप भोजन के तुरंत बाद फल खाते हैं तो शरीर को एक्स्ट्रा कैलोरी इनटेक झेलना पड़ता है. इससे पाचन तंत्र पर दोहरा भार पड़ता है और वो इतनी सारी कैलोरी को एक साथ पचा नहीं पाता, भोजन के तुरंत बाद  फल खाने से पाचन तंत्र खराब हो जाता है और पेट से जुड़ी कई दिक्कतें जैसे अपच, अफारा, एसिडिटी, मरोड़ और कब्ज आदि की संभावना पैदा हो जाती है.  

 खाने के तुरंत बाद फल खाने के नुकसान

देखा जाए तो फलों में फ्रुक्टोज होता है जो जल्दी पचता है, अगर भोजन के तुरंत बाद फल खाते हैं तो फ्रुक्टोज जल्दी पचता है और पेट में पहले से गया भोजन पचने में काफी दिक्कत आती है. भोजन के तुरंत बाद खाना खाने से शरीर में कई तरह के टॉक्सिन एकत्र होने की बात की जाती है. इसका असर पेट के साथ  साथ त्वचा पर भी दिखता है. 

फल खाने का सही समय क्या है

इस पर एक्सपर्ट  कहते हैं कि फल तब खाएं जब आप कुछ देर पहले या बाद में भोजन ना कर रहे हों. यानी दिन में 10 से 12 बजे के बीच फल खाने का सही समय है. इस समय आप आराम से फल खा सकते हैं और इनका  पूरा पोषण आपके शरीर को मिलेगा. शाम के समय भी फल खाए जा सकते हैं, ये समय चार से सात बजे तक का हो सकता है. दिन में अगर आप 11 बजे के आस पास फल खाते हैं तो आपकी चटर पटर की भूख भी शांत होती है और फलों के जरिए आपको ढेर सारा फाइबर भी मिलता है जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है.

 

यह भी पढ़ें 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here