Sunday, February 23, 2025

प्रयागराज में नई फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिषेक बनर्जी, बोले- ‘यहां आध्यात्मिक ऊर्जा’


मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस) अभिनेता अभिषेक बनर्जी प्रयागराज में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा का एहसास हुआ और वह यहां पर आकर बेहद खुश हैं।

अभिनेता ने बताया कि शहर की आध्यात्मिकता का असर फिल्म के सेट पर भी देखने को मिला।

अभिषेक प्रयागराज में शाहना गोस्वामी के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ” मैं फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, मैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता। हालांकि, मैं अपने प्रदर्शन में पूरी तरह से डूबा हुआ हूं और प्रयागराज में होने की आध्यात्मिक ऊर्जा का गहराई से अनुभव कर रहा हूं।”

अभिषेक को प्रयागराज में उनकी सह-अभिनेत्री शहाना और टीम के साथ फिल्म की शूटिंग करते देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में अभिनेता महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा में पूरी तरह डूबे हुए दिखाई दिए।

हालांकि फिल्म की कहानी और कलाकारों के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह अभिषेक की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक हो सकता है।

इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने बताया था कि राजकुमार राव के डेब्यू प्रोडक्शन में कैमियो के लिए क्यों तैयार हुए। अभिनेता राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। बनर्जी ने बताया कि उनके और राव के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता है। दोस्ती की वजह से ही उन्होंने राव के डेब्यू प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘टोस्टर’ में कैमियो भूमिका के लिए हामी भरी।

राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी की ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन भी गहरी दोस्ती है।

‘टोस्टर’ में अपनी भूमिका के बारे में अभिषेक बनर्जी ने बताया था, “जब राजकुमार ने मुझसे अपने प्रोडक्शन में शामिल होने की बात की, तो मुझे ज्यादा सोचना नहीं पड़ा और मैंने हामी भर दी। हमारी दोस्ती प्रोफेशनल साझेदारी से आगे बढ़कर गहरी दोस्ती में बदल चुकी है।”

‘टोस्टर’ पत्रलेखा और राजकुमार राव की बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू है।

टोस्टर, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का पहला प्रोडक्शन है, जिसमें शानदार सितारे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। ‘टोस्टर’ की घोषणा नेटफ्लिक्स ने एक इवेंट में की थी।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Related Articles

Latest News