Friday, November 8, 2024

पीड़ित की हमले के बाद इलाज के दौरान मौत, 2 कनाडाई सिख हत्या के आरोप में हिरासत में


टोरंटो, 31 अगस्त (आईएएनएस)। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक हमले के सिलसिले में दो सिख लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है। इस हमले में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

सुरे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने कहा कि 31 वर्षीय परमिंदर सिंह बराड़ और 21 वर्षीय सिमरपाल सिंह पुलिस हिरासत में हैं। दोनों पर पिछले हफ्ते गंभीर हमले और दूसरी डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया था।

पुलिस ने कहा कि उन्हें 18 अगस्त की रात लगभग 11 बजे किंग जॉर्ज बुलेवार्ड के एक क्षेत्र में बुलाया गया था, जहां पीड़ित के धारदार हथियार लेकर घूमने की रिपोर्ट मिली थी। पीड़ित ने कथित तौर पर वाहन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और वाहन में बैठे दो लोगों के साथ उसका टकराव हुआ।

मामले का जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिला। पुलिस ने कहा कि पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां 23 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

सुरे आरसीएमपी के प्रवक्ता कॉर्पोरल वैनेसा मुन्न से सीटीवी न्यूज की ओर सवाल किया गया कि क्या झगड़े से पहले संदिग्ध और पीड़ित अजनबी थे। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं माना जाता है कि वे एक-दूसरे को जानते थे।

घटना से पहले पुलिस को इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति के बारे में पता नहीं था और जांच जारी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में अब तक सुरे का यह 8वां हत्याकांड है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Related Articles

Latest News