जम्मू, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में पवित्र स्नान किया। गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी। उनके मुताबिक सभी पार्टियां पूरी जोर आजमाइश कर रही हैं और जीत को लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।
पीएम मोदी बुधवार को प्रयागराज दौरे पर थे। उन्होंने संगम में डुबकी भी लगाई। देश के मुखिया को अपने बीच पाकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित थे। स्नान-पूजन के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर “हर-हर गंगे” लिखकर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे।”
एक तरफ विपक्ष पीएम मोदी के इस दौरे को दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहा है, तो दूसरी ओर कुछ पार्टियां इसका स्वागत भी कर रही हैं। डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने इसकी सराहना की।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “पीएम मोदी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए। यह अच्छी बात है। स्वागत योग्य है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जब गुलाम नबी आजाद से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “देखिए, आज यहां जो भी लोग दुखद रूप से इस घटना में मारे गए हैं, जिन्हें मैं जानता हूं और उनके परिवारों को, मैं पिछले दो दिनों से उनके घर जा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि इस माहौल में कोई राजनीति की बात कर रहा है। हमारे देश में हर समय चुनाव होते रहते हैं, हर दो या तीन महीने में, और हर राजनीतिक पार्टी की अपनी आंतरिक प्रतिस्पर्धा होती है। दिल्ली में भी यही होगा। दिल्ली में सब पार्टियां जोर लगा रही हैं। सभी पार्टियों ने भर-भर कर टीवी और अखबारों में विज्ञापन दिए। देखते हैं क्या परिणाम आता है। हालांकि, आज के जमाने में यह तय नहीं कर सकते हैं कि कौन ज्यादा मजबूत है।”
जम्मू-कश्मीर में डीपीएपी की एक्टिविटी पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात तो यह होगी कि कोई यह बताए कि यहां जो चुनी हुई सरकार है, उनकी एक्टिविटी कितनी है।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर