Wednesday, February 5, 2025

पीएम मोदी ने लोकसभा में लंबी पारी के दिए संकेत, बोले-'अभी तो हमारा तीसरा टर्म'


नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए ‘विकसित भारत’ की बात कही। उन्होंने तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए लंबी पारी खेलने के संकेत दिए।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अभी तो हमारी सरकार का तीसरा टर्म है। हम देश की आवश्यकता के अनुसार विकसित भारत बनाने के लिए आने वाले अनेक वर्षों तक जुटे रहने वाले हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश बड़े आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। ये कोई सरकारी सपना नहीं है, हर एक भारतवासी का सपना है। दुनिया के कई देशों ने 20-25 साल में ऐसा करके दिखाया है। भारत के पास अपार सामर्थ्य है, हमारे पास तो डेमोग्राफी है, हम क्यों नहीं कर सकते। अभी हमें और भी बड़े लक्ष्य प्राप्त करने हैं और हम 2047 तक ऐसा करके रहेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “ये तो हमारा तीसरा ही टर्म है। हम देश की आवश्यकता के अनुसार विकसित भारत बनाने के लिए आने वाले अनेक वर्षों तक जुटे रहने वाले हैं। मैं सभी दलों, सभी नेताओं, सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि आपकी अपनी-अपनी विचारधारा होगी, लेकिन देश से बड़ा कुछ भी नहीं है। जब देश विकसित होगा, तो हमारे बाद की आने वाली पीढ़ियां कहेंगी कि 2025 में एक ऐसी संसद थी, जहां बैठा हुआ हर सांसद विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहा था।”

पीएम मोदी ने ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों के लिए जाति की बात करना फैशन हो गया है। पिछले 30 साल से सदन में आने वाले ओबीसी समाज के सांसद एक होकर मांग कर रहे थे कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। पिछड़ा वर्ग आयोग आज संवैधानिक व्यवस्था बन गया।”

वहीं पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, “आजकल मीडिया में ज्यादा ही चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया में ज्यादा ही हो रही है। कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है। हमारी सरकार ने पांच साल में 12 करोड़ परिवारों के घरों में नल से जल देने का काम किया है। हमने गरीबों के लिए इतना काम किया है, जिसका जिक्र राष्ट्रपति ने अपने भाषण में विस्तार से किया है।”

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Related Articles

Latest News