Monday, February 24, 2025

पलाश सेन ने की अक्षय कुमार की तारीफ, बोले- ऐसा सपोर्ट मुझे बॉलीवुड में और किसी से नहीं मिला


मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। गायक-संगीतकार पलाश सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अक्षय कुमार से मिले सपोर्ट के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते नजर आए। सेन ने न केवल अक्षय को बेहतरीन एक्टर बल्कि शानदार कॉमेडियन भी बताया।

पलाश ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बताया कि अक्षय का समर्थन उन्हें बॉलीवुड से सालों से मिले किसी भी समर्थन से अलग और खास है। उस समय दोनों एक-दूसरे को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते थे फिर भी अभिनेता ने उन्हें सपोर्ट किया। सेन ने बताया कि इंडस्ट्री में ऐसा मुश्किल से ही होता है।

पलाश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुमार के साथ अपनी एक कैंडिड तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अक्षय कुमार के लिए एक खुला पत्र, जो असल जिंदगी में ‘हेरा फेरी’ से बहुत दूर हैं और सबसे ‘वेलकम’ इंग योग्य’ अभिनेता हैं जिन्हें मैंने जाना है।”

गायक ने अभिनेता के लिए कुछ नोट्स भी शेयर किए। उनमें से एक में लिखा , “डियर अक्षय, यह मेरी ओर से आपके लिए सराहना से भरा पत्र है। मैं आमतौर पर पोस्ट किसी ऐसे मुद्दे को सामने लाने के लिए करता हूं, जो मुझे परेशान करता है। लेकिन आज मैं आपके लिए लिख रहा हूं, जिससे मुझे मुस्कुराहट मिली और यह मेरे लिए सुखद रहा।”

उन्होंने आगे लिखा, “आपने मुझे इस तरह से सपोर्ट किया है, जैसा आज तक किसी ने नहीं दिया। आपने मेरी उस समय मदद की जब हम एक-दूसरे को जानते भी नहीं थे। मैं आपसे मिला और आपकी विनम्रता, सम्मान और आपके प्रोफेशन को देखा, जिससे मैं काफी इंप्रेस हुआ।”

सेन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “एक और चीज है, जो मुश्किल से मिलती है और वह है कॉमेडी की समझ। स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर आपकी कॉमिक टाइमिंग बिल्कुल सही है और मुझे लगता है कि जो व्यक्ति किसी को खुशी दे सकता है, हंसा सकता है, उसे भगवान का आशीर्वाद मिला है। हम फिर मिलेंगे अक्षय। शानदार रहें, फिट रहें और आध्यात्मिक बने रहें।”

अक्षय और पलाश सेन ने नए ट्रैक ‘महाकाल चलो’ के लिए हाथ मिलाया है। 18 फरवरी को रिलीज हुए इस ट्रैक में अक्षय और पलाश दोनों ने अपनी आवाज दी है।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Related Articles

Latest News