Tuesday, February 4, 2025

परिवार और देश के प्रति मजबूत प्यार चीनी राष्ट्र की एक अच्छी परंपरा है : शी चिनफिंग


बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। वसंत महोत्सव चीनी परिवारों के पुनर्मिलन का समय होता है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी लोग हमेशा परिवार को बहुत महत्व देते हैं। जैसा कि कहा जाता है, “दुनिया की नींव देश में निहित है और देश की नींव परिवार में निहित है।” सामंजस्यपूर्ण परिवार के लिए समृद्धि लाता है। चाहे समय कितना भी बदल जाए, चाहे जीवन पद्धति कितनी भी बदल जाए, हमें अपने परिवार को महत्व देना चाहिए और पारिवारिक शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

वसंत महोत्सव चीनी लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पारंपरिक त्योहार है। वार्षिक वसंत महोत्सव यात्रा की भीड़ नए साल का जश्न मनाने के लिए घर लौटने वाले चीनी लोगों की सरल भावनाओं को लेकर आती है।

वसंत महोत्सव के दौरान यात्रा की होड़ मच जाती है, घर लौटने की लालसा में करोड़ों लोग नए साल पर घर लौटने के लिए पहाड़ों और समुद्रों को पार करते हैं। यह केवल एक साधारण भौतिक विस्थापन नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक और भावनात्मक विरासत भी है, तथा एक वर्ष से व्यस्त रहे लोगों की अपने परिवारों से पुनः मिलने की इच्छा भी है।

राष्ट्रपति शी में देशभक्ति की गहरी भावना है। उन्होंने कहा, “घर में रहना और देश के प्रति वफादार रहना चीनी राष्ट्र की एक अच्छी परंपरा है। देश की समृद्धि और विकास के बिना, कोई भी खुशहाल परिवार नहीं हो सकता है। वैसे परिवारों की खुशहाली के बिना, कोई भी देश समृद्ध नहीं हो सकता।”

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News