Tuesday, February 4, 2025

पंजाब एफसी पर जीत से गोवा की बराबरी करेंगे मैरिनर्स


कोलकाता, 4 फरवरी (आईएएनएस)। मोहन बागान सुपर जायंट बुधवार को शाम 7:30 बजे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में पंजाब एफसी से भिड़ेंगे तो मैरिनर्स पिछले सीजन की तरह इस बार भी पंजाब एफसी पर अपना दूसरा लीग डबल पूरा करना चाहेंगे, क्योंकि उन्होंने 26 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में खेला गया रिवर्स फिक्स्चर 3-1 से जीता था।

मैरिनर्स ने अब तक घर पर लगातार आठ मुकाबले जीते हैं और इस दौरान छह क्लीन शीट रखी हैं और आगामी मैच में जीत से वे एफसी गोवा की बराबरी कर लेंगे, जिसने आईएसएल के इतिहास में दिसंबर 2019-नवंबर 2022 के बीच अपने घर में लगातार नौ मैच जीते थे। वहीं, पंजाब एफसी ने घर से बाहर खेले अपने पिछले पांच मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है।

मोहन बागान सुपर जायंट 19 मैचों में 13 जीत, चार ड्रा और दो हार से 43 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बैठे हैं। वे अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीते हैं और दो ड्रा खेले हैं। यदि मैरिनर्स जीतते है या फिर ड्रा खेलते हैं, तो वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएंगे। पंजाब एफसी 17 मैचों में सात जीत, दो ड्रा और आठ हार से 23 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है। वो पिछले पांच मैचों में दो ड्रा खेली और दो हारी है और एकमात्र जीत मिली है।

घर पर मजबूत मैरिनर्स

हवाई दबदबा: मैरिनर्स ने इस सीजन में हैडर के जरिये 10 गोल किए हैं।

गेंद पर कब्जा: इस सीजन में मैरिनर्स ने प्रति मैच 10+ पास के 8.7 ओपन-प्ले सीक्वेंस का औसत बनाया है, जो सभी टीमों में सबसे अधिक है। वहीं, पंजाब एफसी औसतन 2.8 ऐसे सीक्वेंस ही बनाकर इस मामले में तीसरे सबसे निचले स्थान पर है।

पंजाब एफसी की डिफेंस

डिफेंसिव चिंताएं: पंजाब एफसी डिफेंसिव खामियों को दूर करना चाहेगी, क्योंकि उसने अपने पिछले तीन अवे मैचों में गोल खाए हैं, जिनमें से दो में कई गोल शामिल हैं। उसने इस सीजन में सिर्फ तीन क्लीन शीट रखी हैं।

गोल-स्कोरिंग पैटर्न: पंजाब एफसी 26 बार गोल करके सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीमों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। लुका माजसेन ने उनके लिए सात गोल किए हैं, जबकि एज़ेकिएल विडाल के पांच गोल हैं।

आमने-सामने

आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं। मोहन बागान सुपर जायंट ने सभी तीनों मैच जीते हैं।

कोच कॉर्नर

मैरिनर्स के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने सेट पीस को लेकर अपनी टीम की ताकत के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “बेशक, हम सेट-पीस पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन हम आक्रमण और बचाव पर भी समान रूप से ध्यान केंद्रित करते हैं। मैंने हमेशा टीम में संतुलन के महत्व के बारे में बात की है।”

पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस ने अपनी टीम से मोहन बागान सुपर जायंट के हमलों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा, “हम कुछ बदलाव करेंगे। मोहन बागान के हमलों को लेकर हमें सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि वो सीधे स्कोर नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे सेकेंड बॉल और रिबाउंड में स्कोर करते हैं। हमें इसके बारे में पता होना चाहिए।”

–आईएएनएस

आरआर/


Related Articles

Latest News