Sunday, February 23, 2025

नोएडा : हर्ष फायरिंग से जुड़े मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद


नोएडा, 22 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-49 थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग के दौरान हुई घटना से संबंधित एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम हितेश उर्फ हैप्पी है, जो हरियाणा के गुरुग्राम जिले के नाथूपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, 16 फरवरी को अगाहपुर ग्राम में अपने दोस्त की शादी के दौरान हितेश उर्फ हैप्पी और उसके साथी दीपांशु ने पिस्टल से हर्ष फायरिंग की थी। इस दौरान एक छत पर खड़ी महिला के गोद में मौजूद बच्चे को गोली लग गई थी। इस घटना में बच्चे की मृत्यु हो गई थी।

इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी दीपांशु को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि हितेश उर्फ हैप्पी को शनिवार को सेक्टर-47 के पीछे की सर्विस रोड के पास गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, हितेश उर्फ हैप्पी (25) गुरुग्राम जिले के नाथूपुर गांव का रहने वाला है। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि हर्ष फायरिंग की घटना 16 फरवरी को अगाहपुर गांव में घटित हुई थी। इस घटना को लेकर विकास की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में दीपांशु को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब हितेश उर्फ हैप्पी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Related Articles

Latest News