Sunday, February 23, 2025

नोएडा : थाना फेस-3 पुलिस ने घरेलू सहायिका को चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार


नोएडा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 पुलिस ने एक घरेलू सहायिका को घर से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर से गहने और नगद पैसे चुराए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, यह घरेलू सहायिका घर से चोरी करने के बाद फरार हो गई थी और इसका फोन भी बंद आ रहा था। पीड़ित को जब इसके काम पर ना आने पर शक हुआ, तो उसने घर में रखी तमाम चीजों को चेक किया, तो उसे पता चला कि यह चोरी कर फरार हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी को पीड़ित ने थाना फेस-3 में अपनी घरेलू सहायिका पूजा के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया था। पीड़ित का आरोप था कि पूजा ने उसके घर से पैसे और आभूषण चोरी किए थे। इस मामले में घर में काम करने वाली पूजा भी फरार थी।

20 फरवरी को थाना फेस-3 पुलिस ने बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित आरोपी पूजा को सेक्टर-71 के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी के आभूषण और आठ हजार रुपये नगद बरामद हुए। बरामद आभूषणों में एक चैन, गले का हार, कान के टॉप्स, लॉकेट और अंगूठी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया है कि अभियुक्ता पूजा, पत्नी अरविंद कुमार, मूल रूप से ग्राम स्याना, जिला बुलंदशहर की निवासी है और वर्तमान में सेक्टर-73, सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर में रहती है। उसकी उम्र 27 वर्ष है। पूजा के बारे में पुलिस ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि वह घरों में काम करती है और उसी के जरिए अपना जीवन यापन करती है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस


Related Articles

Latest News