Thursday, January 29, 2026

नूडल्स से सड़क के गड्ढों को भर रहा है यह ब्रिटिश बुजुर्ग, जानें इसके पीछे की वजह


Viral: भारत में सड़क पर गड्ढे मिल जाना आम बात है, अमूमन हम उन गड्ढों को दरकिनार कर निकल जाते हैं. लेकिन सड़क पर मिलने वाले गड्ढों की बात आज हम ब्रिटेन की करेंगे. ब्रिटेन की बात इसलिए क्योंकि वहां एक बुजुर्ग अलग ही अंदाज में सड़क पर दिखने वाले गड्ढों को भर रहा है. दरअसल, यहां मार्क मोरेल नामक एक सेवानिवृत्त ब्रिटिश व्यक्ति नूडल्स से सड़कों पर मिलने वाले गड्ढों को भर रहा है. अपने इस अनोखे अंदाज के कारण ब्रिटिश व्यक्ति सुर्खियां में बना हुआ है.

गार्जियन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क मोरेल को लोग मिस्टर पॉटहोल के नाम से जानते हैं. वे लम्बे समय से सड़क को लेकर काम कर रहे हैं. अपने अलग अंदाज के कारण वे जिम्मेवारों का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं. लगातार वे सड़क के गड्ढों को लेकर आवाज उठाते रहते हैं लेकिन कही सुनवाई नहीं होने पर अपना अलग अंदाज अपनाते हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है.

दरअसल मोरेल ख़राब सड़कों को लेकर आवाज उठा रहे थे लेकिन जब उन्हें लगा कि उनकी बता नहीं सुनी जा रही है तब उन्होंने अनोखा हथकंडा अपनाया. तंग आकर उन्होंने सड़क के गड्ढों को नूडल्स से भरना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोरेल ने प्रतिष्ठित नूडल ब्रांड के साथ मिलकर सरकार से गड्ढों की संख्या पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. सड़कों पर नूडल्स के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग मोरेल की फोटो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

अनोखे आईडिया पर काम करता है ब्रिटिश बुजुर्ग 

रिपोर्ट के अनुसार, मोरेल लम्बे समय से सड़कों को ठीक करने की मांग उठा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई न होते देख उन्हें यह अनोखा आईडिया आया. इससे पहले भी इस ब्रिटिश बुजुर्ग ने अपने कारनामों के कारण खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले उन्होंने बारिश के कारण भरे गड्ढों में प्लास्टिक के बत्तख तैरा कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. 

दस सालों से ऐसा कर रहा है यह बुजुर्ग 

रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्क मोरेल करीब दस सालों से सड़कों पर दिखने वाले गड्ढों को लेकर काम कर रहे हैं. अपने अनोखे कामों की वजह से वे चर्चा में बने रहते हैं. उनका उद्देश्य जागरूकता फैलाना है. बस इसी को ध्यान में रख वे सालों से काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार वे साइकिलिंग करने वालों को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं. मोरेल का मानना है कि इन गड्ढों के कारण लोगों की मौत हो जाती हैं. ऐसे में हमें गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर आवाज उठाते रहना होगा. ब्रिटेन की फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार हर हफ्ते एक साइकिल सवार गड्ढों की वजह से मर जाता है या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Donald Trump Hush Money: डोनाल्ड ट्रंप और पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बीच क्या हुआ था, जानें विवाद की पूरी कहानी





Source link

Related Articles

Latest News