Friday, November 22, 2024

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा सनातन को ताकत देगी : विष्णु दत्त शर्मा


छतरपुर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि यह पदयात्रा सामाजिक समरसता के साथ सनातन को ताकत देने का काम करेगी।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को अपनी ओरछा धाम तक की पदयात्रा शुरू की। इस पदयात्रा में बड़ी तादाद में लोग शामिल हो रहे हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी इस पदयात्रा में पहले दिन शामिल हुए और बसारी से कदारी ग्राम तक पदयात्रा की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पदयात्रा के दौरान कहा कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सामाजिक समरसता के साथ सनातन को ताकत देने का कार्य करेगी। हिंदू समाज के साधु-संतों ने हमेशा ही समाज को सही दिशा दिखाने व सनातन की रक्षा का कार्य किया है। संत ही समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक हैं। संतों के आशीर्वचन से ही संस्कृति की जीवंतता बनी रहने के साथ सुसंस्कृत समाज की स्थापना हो सकती है। इस तरह की यात्राएं सनातन को मजबूत करने के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने और देश को परम वैभव पर ले जाने का कार्य करेंगी।

उन्होंने कहा कि संत समाज ने करोड़ों लोगों को आध्यात्मिकता से जोड़ने का कार्य किया। ज्ञान की अविरल धारा बहाकर करोड़ों लोगों को आध्यात्मिकता की तरफ मोड़ने में साधु समाज की भूमिका अहम है। सच्चे संत जाति, धर्म, मत, पंथ, संप्रदाय आदि दायरों से परे होते हैं। ऐसे संतों का जहां भी अवतरण हुआ है, वहां भारतीय संस्कृति के वैदिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार होकर समाज में व्यापक परिवर्तन हुए हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन मान्यताओं, परंपराओं को ताकत देने का कार्य कर रहे हैं। अयोध्या में भगवान रामलला मुस्कुरा रहे हैं। काशी और महाकाल में भव्य कॉरिडोर के साथ धर्मस्थलों को पुराना वैभव दिलाने के लिए भाजपा सरकारें लगातार कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री वैश्विक स्तर पर सनातन की धर्म ध्वजा को फहराने का कार्य कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम


Related Articles

Latest News