Tuesday, February 4, 2025

धर्मांतरण विरोधी विधेयक पूरे देश के लिए जरूरी : बालमुकुंद आचार्य


जयपुर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा में पेश धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने इस विधेयक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह कदम राजस्थान के लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए जरूरी था।

बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से धर्मांतरण को लेकर देशभर में व्यापक मांग हो रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ संगठन, संस्थाएं या व्यक्ति विशेष धर्म परिवर्तन को लेकर ज़ोर-ज़बरदस्ती, धमकी या लालच का सहारा लेते हैं। ऐसे लोगों पर कड़ा कानून लागू होना चाहिए, ताकि धर्म परिवर्तन कराने वाले इन तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके। जब तक कड़ा कानून नहीं होगा, ये लोग इसी तरह अपना काम जारी रखेंगे।

उन्होंने धर्मांतरण के लिए अनैतिक तरीकों का उदाहरण देते हुए कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य ऐसे संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना है, जो किसी भी प्रकार से किसी का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करते हैं। उनका मानना था कि कड़े कानून की वजह से लोग डरेंगे और इस तरह की गतिविधियों से दूर रहेंगे।

आचार्य ने आगे कहा कि पिछले दिनों कई घटनाओं में यह देखा गया कि कुछ लोग धर्म परिवर्तन के बाद विवाह के नाम पर महिलाओं को परेशान कर रहे हैं। ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि समाज में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

इसके बाद उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दिल्ली में भाजपा की स्थिति पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग अब भाजपा के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जब हारते हैं, तो वह चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हैं। लेकिन जब उनकी सीटें बढ़ती हैं, तो वे चुप हो जाते हैं। यह उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। लोकतंत्र के प्रति कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का विश्वास कमजोर हो गया है। लोकतंत्र का सबसे बड़ा स्तंभ चुनाव आयोग है और अगर कोई पार्टी चुनाव आयोग पर उंगली उठाती है, तो यह लोकतंत्र की नींव पर हमला करने जैसा है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झूठे वादों और घोषणाओं ने दिल्लीवासियों को निराश किया है। अब दिल्ली के लोग समझ गए हैं कि वे सिर्फ रोज़गार, विकास और समृद्धि की चाहत रखते हैं, न कि ढेर सारे झूठे वादों के। दिल्ली में इस बार भाजपा की स्थिति मजबूत है और हम चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेंगे।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Related Articles

Latest News