Friday, January 30, 2026

देश में कोरोना के नए मामलों में इजाफा जारी, पिछले 24 घंटे में 24 संक्रमितों की गई जान


Image Source : FILE PHOTO
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। भारत में आज सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,111 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। इन आंकड़ों के साथ ही भारत में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4 करोड़ 48 लाख 27 हजार 226 हो गई। 

गुजरात में 6 संक्रमितों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से गुजरात में 6, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में 2 और बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हो गई है। इस तरह देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 141 हो गई। 

 भारत में संक्रमण की दैनिक दर?

वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की लिस्ट में तीन नाम और जोड़े हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 8.40 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.94 फीसदी है। देश में अभी 60,313 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 फीसदी है। 

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: BJP से इस्तीफा देकर जगदीश शेट्टार बने कांग्रेस के लिए खास, सीएम बोम्मई ने कसा तंज

पंजाब के अमृतसर में बीजेपी नेता को घर में घुसकर गोली मारी, नाजुक हालत में बलविंदर सिंह

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है। भारत में अभी तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 35 हजार 772 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,26,522 खुराक दी जा चुकी हैं।

Latest India News





Source link

Related Articles

Latest News