Friday, January 30, 2026

तीन साल में मदर डेयरी करेगा 100 प्रोडक्ट लॉन्च, इस गर्मी के सीजन होगी 15 नए उत्पादों की शुरुआत


Mother Dairy to Launch New Products: देश की बड़ी डेयरी कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी मार्केट स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अगले तीन साल में 100 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया कि इन 100 उत्पादों में से 15 नए प्रोडक्ट इस साल गर्मी के सीजन में ही लॉन्च कर दिए जाएंगे.

गर्मी के सीजन में 15 प्रोडक्ट की होगी लॉन्चिंग

फाइनेंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि मदर डेयरी देश की डेयरी प्रोडक्ट का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. ऐसे में हम अपनी सफर को आगे बढ़ाते हुए ग्राहकों की जरूरतों के ध्यान में रखते हुए कुछ और नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं. इसमें 15 नए उत्पादों का लॉन्च इस गर्मी के सीजन में किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय से बेहतर हमारे 15 नए प्रोडक्ट के लिए कोई और समय नहीं रहेगा.

किन प्रोडक्ट कि इस सीजन होगी लॉन्चिंग

मदर डेयरी ने अपने नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस साल गर्मी के सीजन में वह रेडी टू यूज कस्टर्ड, 2 प्रकार की कोल्ड कॉफी और 10 से अधिक आइसक्रीम के नए प्रकार मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि वह एक नए न्यूट्रिफिट दही भी लॉन्च करने वाले हैं जिसमें विटामिन ए और डी मौजूद है. कंपनी ने बताया कि नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट देशभर के मार्केट में उपलब्ध रहेंगे.

इसके लिए कंपनी अपने वितरण सिस्टम को और बेहतर करने पर काम कर रही है. हर गर्मी सीजन की तरह इस सीजन में भी मदर डेयरी को उम्मीद है कि इस साल भी वह रिकॉर्ड आइसक्रीम की सेल करेगा. पिछले साल के मुकाबले कंपनी को इस साल आइसक्रीम की ग्रोथ में 20 फीसदी तक की बढ़त की उम्मीद है. कंपनी लगातार ग्राहकों की जरूरतों और मांग को देखते हुए अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी और वितरण सिस्टम पर लगातार काम कर रही है.

दूध के दाम कब होंगे कम

दूध की बढ़ती कीमतों के बारे में बात करते हुए मनीष बंदलिश ने कहा कि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की पीछे मुख्य कारण है चारे की कीमतों में बढ़ोतरी. उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता को अक्टूबर तक दूध की कीमतों में किसी तरह की राहत की उम्मीद कम है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अमूल और मदर डेयरी जैसी कंपनियों पिछले कुछ महीनों में दूध की कीमतों में कई बार इजाफा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक चारे की कीमतों में पिछले एक साल में 8 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 20 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. दूध के उत्पादन में 65 फीसदी से ज्यादा का खर्च चारे पर ही होता है. ऐसे में इसका असर दूध की कीमतों पर साफ-साफ दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें-

Pakistan Crisis: IMF ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, वित्त वर्ष 2024 में सिर्फ इतना रहेगा जीडीपी ग्रोथ अनुमान



Source link

Related Articles

Latest News