Home विदेश जैश के आतंकी ब्लैकलिस्ट करने का भारत ने UN में दिया प्रस्ताव तो ड्रैगन ने फिर अड़ाई टांग

जैश के आतंकी ब्लैकलिस्ट करने का भारत ने UN में दिया प्रस्ताव तो ड्रैगन ने फिर अड़ाई टांग

0
जैश के आतंकी ब्लैकलिस्ट करने का भारत ने UN में दिया प्रस्ताव तो ड्रैगन ने फिर अड़ाई टांग

[ad_1]

China Objects India Proposal: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN) में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के भारत (India) के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है. जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर जैश सरगना मसूद अजहर का भाई है. अब्दुल रऊफ का जन्म 1974 में पाकिस्तान में हुआ था.

भारत में हुए कई आतंकी हमलों की योजना बनाने के पीछे अब्दुल रऊफ का हाथ था. भारत में जिन आतंकवादी हमलों के पीछे अब्दुल रऊफ का हाथ था, उनमें 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC814 का अपहरण, 2001 में संसद पर हमला शामिल है. अब्दुल रऊफ साल 2016 में हुए पठानकोट इंडियन एयर फोर्स (IAF) के बेस कैंप पर हुए अटैक के पीछे हाथ था.

अमेरिका ने साल 2010 में लगाया बैन
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 ISIL और अल कायदा के प्रतिबंध सूची में JeM के अब्दुल रऊफ को जोड़ने का प्रस्ताव दिया, जिस पर चीन ने आपत्ति जता दी. वहीं अब्दुल रऊफ अजहर पर अमेरिका ने साल 2010 में ही प्रतिबंध लगा दिया था. पिछले साल अगस्त में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य होने के नाते चीन ने रऊफ अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के US और इंडिया के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी. भारत और अमेरिका ने रऊफ अजहर की संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध और उसे पीड़ित देश की सरकार को सौंपने की मांग की थी.

इसके अलावा पाक का सबसे अच्छा दोस्त कहे जाने वाले चीन ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों हाफिज तलह सईद, लश्कर-ए-तैयबा के नेता शाहिद महमूद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्तावों पर रोक लगा दी थी.
 
पहले भी चीन ने जताई आपत्ति
चीन हमेशा से भारत और अमेरिका के तरफ से किसी भी पाकिस्तानी आतंकवादी समूह को बैन करने वाले प्रस्ताव पर आपत्ति जता चुका है. चीन ने पिछले साल जून में UN के 1267 प्रतिबंध समिति के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने वाले प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी.

हालांकि, इस साल जनवरी में, जेयूडी/एलईटी के राजनीतिक मामलों के विंग के प्रमुख और लश्कर प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद के बहनोई मक्की को संयुक्त राष्ट्र के तरफ से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था. पिछले साल दिसंबर में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UN में चीन और पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा था कि ये आतंकवाद का एपिसेंटर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

रुपये में पेमेंट लेने से हिचकिचाया रूस, क्या इसके पीछे है चीन?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here