Sunday, February 23, 2025

जम्मू में बस दुर्घटना में 1 की मौत, 17 घायल


जम्मू, 22 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मांडा इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 17 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई है। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर जा रही यह बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर राहत बचाव दल मौके पर पहुंची। जैसे तैसे रस्सी के माध्यम से खाई से 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया। लेकिन, बस का ड्राइवर बस में ही फंसा हुआ था। चूंकि, गहरी खाई थी। जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में समस्या भी आई। लेकिन, घंटों की मेहनत के बाद बचाव दल को बस से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

घटना स्थल पर मौजूद एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन हो गया है। 17 घायलों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन, बस ड्राइवर बस में ही था, उसे भी रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। वह मृत पाया गया है।

एसडीआरएफ प्रभारी ओपी शर्मा ने बताया कि बचाव दल ने चालक को निकालने व बचाने के लिए अथक प्रयास किया। लेकिन, उसकी मौत हो गई।

बता दें कि जम्मू के मांडा के पास कटरा से दिल्ली जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब तीन-चार घंटों तक बचाव अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार बस चालक को बाहर निकाल लिया गया। बचाव अभियान एनडीआरएफ, दमकल विभाग, जम्मू-कश्मीर पुलिस, यातायात विभाग और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाया गया।

घायलों की पहचान अंजली (58) फरीदाबाद, नितेश (35) फरीदाबाद, सुधीर महेश्वरी (65) फरीदाबाद, सुभाष (55) मेरठ, वृंदा (24) मुजफ्फरनगर, श्रुति (25) दिल्ली, ध्रुव (18) मेरठ, प्राची शर्मा (24) दिल्ली, विनोद कुमार (32) हिमाचल प्रदेश, कार्तिकेय त्रिपाठी (28) गोरखपुर, कल्याणी शर्मा (25) दिल्ली, हिमांशु (20) दिल्ली, श्रेया (23) मेरठ, संध्या (50) मेरठ, आतिश (24) दिल्ली और आकांक्षा (27) दिल्ली के रूप में हुई है।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Related Articles

Latest News